Devara Movie Song: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा का पहला फियर गाना इस दिन होगा रिलीज
Devara Movie First Fear Song: देवारा पार्ट वन का पहले गाने को लेकर मेर्कस ने अहम जानकारी साझा की है, चलिए जानते हैं कि कब रिलीज होगा Devara First Single Song;
Devara Movie Update: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म Devara: Part 1 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। ये फिल्म कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ये इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, हो भी क्यों ना क्योकि इस फिल्म में RRR से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले टॉलीवुड स्टार Junior NTR जो नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़े हर रोज कोई ना कोई ताजा अपडेट आते रहते हैं। खबरों कि माने तो जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म देवारा का पहला गाना (Devara Movie Song) इस दिन होगा रिलीज
देवारा का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज (Devara First Single Fear Song Release Date)-
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा के पहले गाने (Devara Movie Song) को लेकर मेर्कस ने तैयारी कर ली है। बता दे कि जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा पार्ट 1 का पहला गाना (Devara Fear Song) उनके जन्मदिन के अवसर पर यानि 19 मई को रिलीज किया जाएगा। जिसमें Jr. NTR का पोस्टर काफी आकर्षित था। जिसमें गहन चित्रण को दर्शाया गया था क्योंकि वह समुद्र पृष्ठभूमि के खिलाफ एक कुल्हाड़ी पकड़े हुए है। निर्माताओं ने खुलासा किया, प्रचंड तूफान #DevaraFirstSingle- #FearSong के लिए पूरी तरह से तैयार है। पागलपन की सुनामी लाएगा जो 19 मई को हर तट पर फैल जाएगी। आने वाले गाने की एक झलक भी दिखाई गई।
अनिरूद्ध रविचंदर संगीत सनसनी को एक शानदार धुन तैयार करने का श्रेय दिया है। जिसके अनावरण के बाद दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उम्मीद है। अनिरूद्ध के साथ शूट किए गए गीतात्मक वीडियो के साथ जिसे 18 मई को टीज किया जाएगा और 19 मई को पूरा गाना रिलीज किया जाएगा।
देवारा रिलीज डेट (Devara Release Date)-
जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara दो भागों में बनेगी। जिसका पहला पार्ट यानि Devara: Part 1 इस साल दशहरा के अवसर पर यानि 10अक्टूबर 2024 (Devara Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि देवारा को दो दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज (Devara Release Date) कर दिया जाएगा। इसलिए मेकर्स फिल्म की शूटिंग जल्दी-जल्दी खत्म कर रहे हैं।
देवारा का बजट कितना हैं? (Devara Budget In Hindi)-
यदि हम जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म Devara: Part 1 के बजट के बारे में बात करे तो बता दे कि ये इस साल की साउथ की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक है। Devara: Part 1 का कुल बजट 250 (Devara Budget) के करीब बताया जा रहा हैं।