Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Teaser:संभाजी महाराज की दहाड़ से कांप उठे दुश्मन
Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Teaser Review: मराठी और हिंदी फिल्म संभाजी महाराज का टीजर हुआ जारी, संभाजी के रोल में छा गया महाभारत का ये किरदार;
Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Teaser: मराठा साम्राज्य के महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे छत्रपति संभाजी महाराज ये भी अपने पिता की ही तरह एक महान शासक थे। आज भी इनकी बहादुरी की कहानियां इतिहासों के पन्नों में पढ़ने को मिल जाएगी। अब जाकर तुषार शेलार ने छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का विचार किया है। और उन्होंने मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में इस फिल्म को बनाया है। जिसका आज टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का नाम Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj रखा गया है। चलिए जानते हैं कैसा फिल्म का टीजर
धर्मवीर महावीर छत्रपति संभाजी महाराज टीजर रिव्यू (Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Teaser Review)-
धर्मवीर महावीर छत्रपति संभाजी महाराज फिल्म के माध्यम से तुषार शेलार छत्रपति शिवाजी के बड़े बेटे की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है। आज फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार में ठाकुर अनूप सिंह नजर है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया है। अब जाकर दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Movie के टीजर की शुरूआत है भारी-भरकम डॉयलाग के साथ जंगल में शेर भी मुठ्ठी भर होते हैं लेकिन जंगल में खौफ और राज उन्हीं का चलता है। तब जहांगीर कहता है कि किसकी इतनी ताकत जो जहांगीर से टकराऐ तब तक सुनाई देता है संभाजी शिवाजी राजे भोषले और शुरू होता है दिल दहला देने वाला युद्ध, जैसा कि आप टीजर में देख सकते हैं।
धर्मवीर महावीर छत्रपति संभाजी महाराज रिलीज डेट (Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj Release Date)-
धर्मरवीर महावीर छत्रपति संभाजी महाराज का टीजर देखने के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म रिलीज होने से पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। जोकि जल्द ही रिलीज हो सकता है, तो वहीं फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में नवंबर के अंत में यानि 22 नवंबर 2024 को मराठी और हिंदी में देखने को मिलेगा।