लखनऊ: आमतौर पर तो नि:संतान लोग ही सेरोगेसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आजकल सेरोगेसी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ऐसे में अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी सेरोगेसी की मदद से बच्चे प्लान कर रहे हैं। इसलिए आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन 6 स्टार किड्स के बारे में, जोकि सेरोगेट बेबीज हैं।
ये हैं 6 सेरोगेट स्टार किड्स
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम योहान खान का है। योहान सोहेल खान और सीमा सचदेव के सेकंड चाइल्ड हैं। योहान का जन्म सेरोगेसी के जरिये हुआ है। रूही और यश जौहर का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। दोनों ट्विन्स हैं और फेमस डायरेक्टर करण जौहर के बच्चे हैं। करण ने शादी नहीं की है, जिसकी वजह से उन्होंने सेरोगेसी की मदद ली।
फिल्मों का साथ छोड़ जरीन करने लगीं ‘ये’ काम, जानें क्या है पूरा मामला
लक्ष्य कपूर तीसरे नंबर पर हैं। लक्ष्य वेटरन एक्टर जितेंद्र के पोते और तुषार कपूर के बेटे हैं। करण जौहर की तरह तुषार ने भी शादी नहीं की है। इसलिए तुषार ने भी सेरोगेसी का सहारा लिया। फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सेरोगेसी का सहारा लिया। दरअसल, दो साल तक फराह और उनके पति शिरीष कुंदर ने काफी कोशिश की उन्हें बच्चे हो सकें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, जिसकी वजह से उन्हें सेरोगेसी की ओर रुख करना पड़ा। अब उनके तीन बच्चे हैं।
क्या आपने देखी पूनम पांडे की ये ‘बोल्ड’ फोटो?
यूं तो आमिर खान दूसरी शादी करने से पहले दो बच्चों के पिता थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने और किरण राव ने आजाद राव खान को सेरोगेसी के जरिये जन्म देने का फैसला किया। दरअसल, किरण का मिसकैरेज हो गया था, जिसके बाद दोनों ने ये कदम उठाया। अबराम खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आर्यन खान और सुहाना खान के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान ने तीसरे बेबी का वेलकम किया।