Oscars 2025 में होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने बोली हिंदी वीडियों देख नेटिजन्स ने कहा Modi Effect
Oscars 2025 Video: ऑस्कर अवॉर्ड में मेजबान कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में भारतीय प्रशंसकों का किया अभिवादन वीडियो देख नेटिजन्स ने कहा मोदी इफैक्ट;
Oscars 2025 Video: हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है। हर साल ये अवॉर्ड फंक्शन दुनिया भर में लाइमलाइट में रहता है। इस अवॉर्ड को जीतना हर एक कलाकार का सपना होता है। इस साल यानि 2025 में 97वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में एक अप्रत्याशित क्षण देखने को मिला है, जब पहली बार मेजबान बने कॉनन ओ'ब्रायन ने भारतीय दर्शकों को हिंदी में संबोधित करके आश्चर्यचकित कर दिया। जैसे ही कॉनन ब्रायन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वायरल होने लगा।
ऑस्कर 2025 में होस्ट कॉनन ब्रायन ने बोला हिंदी (Oscars 2025 Host Conan Obrien Speaks Hindi)-
ऑस्कर 2025 में होस्ट कॉनन ब्रायन ने हिंदी में बोला- अपने चिरपरिचित मजाकिया और आत्म-हीन भाषण के दौरान उन्होंने भारत के लोगों का अभिवादन करने के लिए थोड़ा विराम लिया और कहा, " नमस्कार नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग" जिसका अर्थ हुआ ही कि वहां सुबह हो गई है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप ऑस्कर के साथ नाश्ता कर रहे होंगे।
Oscar 2025 से Conan Obrien का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। तो वहीं वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स कई तरीके की बाते करने लगे। कुछ नेटिजन्स ने Oscars 2025 में हिंदी बोले जाने पर मोदी सरकार का इफेक्ट बताया। तो वहीं हर किसी अपने तरीके से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दिया।
ओ ब्रायन ने समारोह की शुरूआत एक एकालाप से की, जिसमें विभिन्न नामांकित व्यक्तियों पर बात की गई जिसकी शुरूआत एक हास्य क्लिप से हुई, जिसमें वे डेमी मूर की पीठ से उभर रहे थे, जो कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दावेदार बॉडी हॉरर फिल्म द सब्सटेंस का संदर्भ था। उन्होंने एमिलिया पेरेज स्टार कार्ला सोफिया गैसकॉन के आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उठे विवाद पर भी बात की।