Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की नई नौटंकी, आधी रात मुंबई की सड़कों पर दुल्हन बन घूमीं एक्ट्रेस

Rakhi Sawant Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने नए नए ड्रामे की वजह से लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। कभी अपने जिम के बाहर कुछ ऐसी हरकतें करती हैं तो कभी किसी इवेंट में पहुंच कुछ ऐसा कर देती हैं कि हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेती हैं। ;

Update:2023-04-28 15:05 IST
Rakhi Sawant (Photo- Social Media)
Rakhi Sawant Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने नए नए ड्रामे की वजह से लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। कभी अपने जिम के बाहर कुछ ऐसी हरकतें करती हैं तो कभी किसी इवेंट में पहुंच कुछ ऐसा कर देती हैं कि हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेती हैं। हालांकि ड्रामा क्वीन अपनी हरकतों की वजह से जितना ट्रोल होती हैं, वहीं कुछ लोग उनके इसी अंदाज को देख हंस पड़ते हैं।

राखी सावंत का नया ड्रामा

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन का नाम ऐसे ही नहीं दिया गया है, वह वास्तव में ड्रामा क्वीन हैं, जो आए दिन हमें देखने को मिल जाता है। एक्ट्रेस का रोजाना नया-नया वीडियो सामने आता है, जो उनके नौटंकी से भरपूर रहता है। अब फिर राखी सावंत के कुछ वीडियोज इंटरनेट की दुनिया में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका नया ड्रामा देख आपकी हंसी छूट जायेगी।

दुल्हन की तरह सज मुंबई की सड़कों पर घूमीं राखी सावंत

राखी सावंत के वायरल हुए वीडियो की बात कर रहें तो उस वीडियो में वह दुल्हन की तरह सज, कभी डांस करते दिख रहीं हैं, तो कभी ढोल बजाते। राखी यलो कलर के लहंगे में खूब सजी हुईं हैं, हैवी मेकअप के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है, यूं कह सकते हैं कि वह एक प्रॉपर दुल्हन की तरह सजी हुईं हैं। साथ ही आपको बताते चलें कि राखी दूसरे की शादी अटेंड करने खुद दुल्हन की सज संवर कर पहुंचीं थीं।

आदिल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

वेडिंग पार्टी से राखी सावंत के कई और भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह अपने एक्स हसबैंड आदिल खान को लेकर भी बात करते नजर आ रहीं हैं। इस दौरान जब पैप्स ने राखी सावंत को लेकर सवाल किया कि वह आदिल को कितना मिस कर रहीं हैं, इसपर उन्होंने कहा, "आदिल यहां होते तो हम उसे पकड़-पकड़ के मारते। हमारी ऐसी शादी नहि हुई थी, अगर हमको छोड़ना ही था तो ऐसी ही शादी कर के छोड़ते। आदिल ने मुझसे वादा किया था कि एक दिन वह ऐसी ग्रैंड शादी करेंगे। हालांकि अब वह इस वक्त ससुराल (जेल) में हैं। आदिल ने मुझसे सेट वादे झूठे किए। इसलिए हर शादी में मैं दुल्हन बनकर आती हूं, जहां भी जाती हूं मैं ऐसे ही दुल्हन बनकर जाती हूं।"

राखी ने यह भी बताया कि अब वह कभी भी शादी नहीं करेंगी। फिलहाल राखी ऐसे कई बयान देते रहती हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं और इसी तरह अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसाती रहती हैं। हालांकि कभी-कभी उनका यह मजाक उनपर भरी पड़ जाता है, और वह ट्रोल भी हो जाती हैं।

Tags:    

Similar News