Elvish Yadav-Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर पर एल्विश यादव ने किया भद्दा कमेंट, कहा- हिजाब पहना
Elvish Yadav-Swara Bhaskar: एल्विश यादव ने अभिनेत्री Swara Bhaskar पर ऐसा कमेंट किया है कि यूजर्स यूटयूबर को ही ट्रोल करने लगें हैं।;
Elvish Yadav-Swara Bhaskar: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूटयूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है, कोई उनसे पूछे। Elvish Yadav कुछ ना कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लग जाती है, वहीं अब तो उन्होंने हद ही कर दी है, बता दें कि एल्विश यादव ने अभिनेत्री Swara Bhaskar पर ऐसा कमेंट किया है कि यूजर्स यूटयूबर को ही ट्रोल करने लगें हैं।
एल्विश यादव का स्वरा भास्कर पर कमेंट (Elvish Yadav On Swara Bhaskar)
यूटयूबर एल्विश यादव द्वारा किया गया एक ट्वीट सुर्खियों में आ चुका है और ये ट्वीट उन्होंने स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद पर निशाना साधते हुए किया है। बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति और राजनेता फहाद अहमद महाराष्ट्र चुनाव हार गए और इसका जिम्मेदार फहाद ने EMV को बताया। वहीं अब एल्विश यादव ने फहाद पर इसी बात को लेकर निशाना साधा।
एल्विश यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "स्वरा को हिजाब में न रखने के लिए ये तुम्हारी सजा है।" बस एल्विश यादव के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया है। जहां बहुत से फैंस Elvish Yadav के सपोर्ट में कमेंट कर रहें हैं तो वहीं बहुत से यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहें हैं।
कॉन्ट्रोवर्सी से है पुराना नाता (Elvish Yadav Controversy)
एल्विश यादव अक्सर विवादों का हिस्सा बनें रहते हैं, उन्हें लेकर विवाद खत्म ही नहीं होते, जी हां! अपने कई विवादों के चलते वह जेल भी जा चुके हैं, या फिर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ भड़काऊ बयान देते रहते हैं, जिस वजह से आए दिन Elvish Yadav हेडलाइंस में आ ही जाते हैं। अब देखना होगा कि Elvish Yadav के इस बयान के बाद Swara Bhaskar क्या बोलती हैं, क्योंकि स्वरा भास्कर चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।