Awarapan 2: इमरान हाशमी की आवारापन का बनेगा सीक्वल, टीजर आया सामने

Awarapan 2: इमरान हाशमी की हिट फिल्म आवारापन का सीक्वल बन रहा है, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, आइए हम आपको बताते हैं।;

Update:2025-03-07 13:49 IST

Awarapan 2: इमरान हाशमी आज के समय में भले ही फिल्मों में उतने एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक समय था जब इमरान हाशमी का जलवा बॉलीवुड फिल्मों में खूब चलता था, जी हां! वे अपने किसिंग सीन के लिए भी जाने जाते हैं, वहीं अब इमरान हाशमी एक खास वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है कि इमरान हाशमी की हिट फिल्म आवारापन का सीक्वल बन रहा है, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, आइए हम आपको बताते हैं।

इमरान हाशमी आवारापन 2

इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ चुका है। जी हां! उन्होंने अपनी 2007 में रिलीज हुई एक्शन रोमांस फिल्म आवारापन का टीजर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में जुम्मा मुबारक लिखा है। आवारापन के टीजर को देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं, वहीं अब उनके बीच यह भी चर्चा होने लग गई है कि इमरान हाशमी की आवारापन का सीक्वल बनने वाला है।

Full View

इमरान हाशमी के आवारापन के टीजर को देख दर्शक तरह तरह के कयास लगा रहें हैं, कुछ दर्शकों का कहना है कि आवारापन 2 आ रही है, वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि आवारापन एक बार फिर थिएटरों में रिलीज होगी, इस वजह से इमरान हाशमी ने आवारापन का टीजर शेयर किया है, लेकिन सच क्या है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बता दें कि पुरानी फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने का चलन तेजी से चल रहा है, पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इमरान हाशमी की आवारापन भी री रिलीज होगी, ऐसे में ज्यादातर चांसेज है कि इमरान हाशमी अपनी फिल्म आवारापन की री रिलीज की जानकारी ही अपने फैंस को देने वाले हो, फिलहाल जो भी सच होगा जल्द ही बाहर आ जाएगा। वहीं बहुत से फैंस कमेंट बॉक्स में यह भी अपील कर रहें हैं कि वे आवारापन का सीक्वल लेकर आएं।

2007 में आई थी आवारापन

इमरान हाशमी की आवारापन 2007 में आई थी, जो सुपरहिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, वहीं श्रिया सरन और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में थे। देखना होगा कि यदि आवारापन 2 बनती है तो इसमें कौन से कलाकार होंगे।

Tags:    

Similar News