अमीन सयानी का हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Ameen Sayani Death: फेमस रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का 91 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे राजिल सयानी ने दी है।;
Ameen Sayani Death (Image Credit: Social Media)
Ameen Sayani Death: ऐसा लगता है जैसे हमारी सिनेमाई दुनिया को किसी की नजर लग गई हो! कुछ दिनों पहले 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने 19 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, तो वहीं बीते दिन फेमस एक्टर ऋतुराज का भी निधन हो गया। अब इस बीच एंटरटेनमेंट जगत से एक और दुखद खबर आ रही है। दरअसल, रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी का निधन हो गया है। 20 फरवरी 2024 की शाम अमीन सयानी को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हुई है।
कैसे हुई अमीन सयानी की मौत?
अमीन सयानी 91 साल के थे। अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उनकी मौत की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार को उनके दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर शाम 6.00 बजे हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक आने के बाद उनके बेटे राजील उन्हें फौरन दक्षिण मुम्बई स्थित एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले गये थे, जहां पर इलाज करने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अमीन सयानी को हाई ब्लड प्रेशर और उम्र संबंधी अन्य बीमारियां थीं और पिछले 12 साल से पीठ दर्द की भी शिकायत थी। इसी कारण उन्हें चलने के लिए वॉकर का इस्तेमाल करना पड़ता था।
अमीन सयानी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
अमीन सयानी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने पोस्ट में पीएम ने लिखा- ''श्रीअमीन सयानी जी की सुनहरी आवाज़ में एक आकर्षण और गर्मजोशी थी, जिसने उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बना दिया। अपने काम के माध्यम से उन्होंने भारतीय प्रसारण में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने श्रोताओं के साथ एक बहुत ही विशेष बंधन विकसित किया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, प्रशंसकों और सभी रेडियो प्रेमियों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिलें।''
कल होगा अमीन सयानी का अंतिम संस्कार
बता दें कि अमीन सयानी का अंतिम संस्कार कल यानी 22 फरवरी 2024 को होगा, क्योंकि आज उनके कुछ रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई आने वाले हैं। अमीन सयानी के अंतिम दर्शन को लेकर जल्द ही ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी की जाएगी। अमीन सयानी की मौत से उनके परिवार, दोस्त व उनके फैंस काफी सदमे में हैं।
रोडियो की दुनिया के बादशाह थे अमीन सयानी
अमीन सयानी ने रेडियो की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। उनकी आवाज का जादू लोगों के दिल में घर कर लेता था। अमीन सयानी रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी, उन्होंने यहां 10 सालों तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट किया। इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। सयानी कई फिल्मों में रेडियो अनाउंसर के तौर पर भी दिखे, जिनमें 'भूत बंगला', 'तीन देवियां', 'बॉक्सर' और 'क़त्ल' जैसी फिल्में शामिल हैं।
अनिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
अमीन सयानी के निधन से फैंस से लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। फेमस फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर अमीन सयानी को श्रद्धांजलि दी है। अनिल ने अपने पोस्ट में लिखा- ''इस खबर से बहुत दुख हुआ! एक समय पर इनके बिना फिल्म इंडस्ट्री नहीं चलती थी। हम हमेशा आपको याद करेंगे। मुझे मेरे जीवन का पहला 200 रुपये का चेक अमीन सयानी से मिला था। हमारी इंडस्ट्री और फैंस के लिए ये बेहद दुखद पल है। भगवना उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।''