फराह खान ने की FKCC की शुरुआत, 12 हफ्ते में सिखाएंगी डांसिंग के गुर

Update:2016-09-02 11:21 IST

मुंबई: कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अब सिखाएंगी डांस। फराह बॉलीवुड की एक बड़ी कोरियोग्राफर है इसलिए उनका नाम भी इस इंडस्ट्री में उतना ही बड़ा है और फराह अब बच्चों को सिखाएंगी नए-नए डांस फॉर्म्स। उन्होंने बिना किसी देर के एफकेसीसी की शुरुआत भी कर दी है। इस खास मौके पर उनके भाई साजिद खान और प्रोड्यूसर शशि रंजन रहे। इस पर फराह ने कहा कि डांस उनके दिल के करीब है। इसीलिए उन्होंने एफकेसीसी यानि फराह खान कोरियग्राफी कोर्स की शुरुआत की। इसमें गाने शूट करने, बनाने और अच्छी कोरियोग्राफी के गुर सीखाए जाएंगे।

सबके प्रोत्साहन से मिला मुकाम

फराह से जब न्यूज ट्रैक के रिपोर्टर प्रशांत ने जानना चाहा कि वो क्या चीज है जिसने उन्हें ये कोर्स बनाने को मजबूर किया तो वो झट से बोलीं- लोगों ने। आप सब ने, हर कोई उनसे पूछता था कि क्या आपकी कोई डांस क्लास है। यहां तक कि मेरे प्लंबर तक ने पूछ लिया था अपनी बेटी के लिए। तभी से मैने इसे डिजाइन करना शुरू कर दिया था।

बॉलीवुड का अकेला कोरियोग्राफी कोर्स

फराह बताती हैं कि फिल्म कोरियोग्राफी कोर्स 12 हफ्ते का होगा, जिसमें कैमरा, क़ॉस्टयूम, सेट आईडिया के साथ-साथ हर कुछ डांस से संंबधित सीखाया जायेगा। वे 25 सालों से इंडस्ट्री में पैर जमाए हुए है। उनकी पहुंच हॉलीवुड तक में है। वे अपनी आदर्श सरोज खान को मानती है।

सर्टिफिकेशन बिल का इंतजार

विशाल डडलानी के जैन गुरू विवाद पर उनका कहना था कि वे हर तरह से विशाल को सपोर्ट करेंगी, क्योंकि वे फ्रीडम ऑफ स्पीच की हिमायती है और उनका कहना है कि फिल्मों को सर्टिफिकेट दो, मगर सेंसर नहीं। फिल्म सर्टिफिकेशन बिल जितनी जल्दी आए उतना अच्छा है।

हॉलीवुड में भी डिमांड

वहीं हॉलीवुड का जिक्र करने पर कहती हैं कि हॉलीवुड में जब ड़ा गाना होता है तो उनको मौका मिला..बॉम्बे ड्रीम्स ले लो, शकीरा के साथ एसोसिएशन ले लो या अब जैकी चेन की फिल्म में भी गाना कर रही है। वहां सॉन्ग एंड डांस कल्चर नहीं है फिर भी जब भी कुछ होता है तब उन्हें बुलाया जाता है। इन सबके बीच अपने चहेते स्टार शाहरूख को भी फराह ने याद किया और उन्हें एक अच्छा डांसर माना।

 

 

 

Tags:    

Similar News