Salman Khan संग हाई सिक्योरिटी में भी हुआ बड़ा कांड, वीडियो हुआ वायरल
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस वीडियो में क्या है?;
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच वह अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान ने जाने माने प्रोड्यूसर आनंद पंडित के जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी में शिरकत की थी, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान हाई सिक्योरिटी के अंडर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनके साथ एक ऐसी हरकत हो गई है, जिससे खुद एक्टर भी हैरान हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो।
वायरल हुआ सलमान खान का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान अपने फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी वहां एक लेडी आती हैं, जो पहले सलमान को साइड हग करके खड़ी होती है और उन्हें आई लव यू कहती है। इसके बाद वो लेडी भाईजान के हाथ को पकड़कर उस पर किस कर लेती है। इसके बाद सलमान थोड़ा ऑक्वर्ड फील करते हैं, लेकिन वो उन्हें थैंक्यू कह कर निकल जाते हैं। वीडियो में सलमान के लिए फैंस का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। सलमान खान के लुक की बात करें, तो इस वीडियो में भाईजान ब्लैक पैंट सूट और ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस लुक में एक्टर हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे।
'टाइगर 3' से की सलमान खान ने धमाकेदार वापसी
हाल ही में सलमान खान की 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिला था। सलमान खान के साथ-साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। वहीं शाहरुख खान ने इस फिल्म में कैमियो किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 459 करोड़ का कलेक्शन किया है।
'टाइगर 3' के बाद इन फिल्मों नजर आएंगे सलमान
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी बातें की थी। उनसे पूछा गया कि वो अब 'टाइगर 3' के बाद क्या कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा था- ''मैं एक फिल्म कर रहा हूं जिसका नाम है द बुल। उसके बाद आएगी दबंग की अगली सीरीज और फिर मूवी किक भी आएगी। इसके बाद सूरज (बड़जात्या) की फिल्म आएगी। यही तीन-चार फिल्में हैं।''