Gauraiya Live Box Office Collection: सच्ची घटनाओं पर आधारित गौरैया लाइफ दर्शको को कितनी आई पंसद
Gauraiya Live Box Office Collection Day 1: सच्ची घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म 'गौरैया लाइव' बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी जानिए...;
Gauraiya Live Box Office Collection
Gauraiya Live Box Office Collection: आपने अक्सर मीडिया में बच्चों के बोरवेल या गड्ढों में गिरने की कई खबरें देखी होगी। इन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने और बचाव कार्यों की दिल दहला देने वाली कहानी आपने भी टीवी चैनलों पर देखी होगी। ये घटनाएं स्थानीय प्रशासन और सरकारी मशीनरी की लापरवाही को बयां करती हैं, जिसके शिकार अक्सर गरीब बच्चे होते हैं। इन सच्ची घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म 'गौरैया लाइव' अजय देवगन की फिल्म शैंतान के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज को तैयार है।
Gauraiya Live Box Office Collection Day 1 (गौरेया लाइव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)-
राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह और राजीव जैन की रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म में लगातार 30 घंटे जिंदगी की जंग की कहानी दिखाई गई है। 'गौरैया लाइव' में अदा सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, पंकज झा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इनके अलावा फिल्म में सीमा सैनी, गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री, विनय झा और आलोक चटर्जी जैसे सहायक अभिनेता भी नजर आएंगे।
पंकज झा की फिल्म गौरेया लाइव को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की हॉरर थ्रीलर फिल्म शैंतान से टक्कर मिलने वाली है। जिस तरह से अजय देवगन की फिल्म शैंतान को दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा है। उसको देखते हुए यही कहा जा सकता है, कि फिल्म गौरेया लाइव के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर साफ देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से फिल्म की कहानी भले ही कितनी अच्छी हो लेकिन अजय देवगन की फिल्म शैंतान के आगे कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाएगी।
यदि हम फिल्म गौरेया लाइव के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10-15 लाख तक का कलेक्शन कर सकती है। ये आकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है। क्योकि अभी आकड़ो के बारे में सटीक जानकारी साझा करना थोड़ा मुश्किल है।