Maalik Movie Release Date: राजकुमार राव की मालिक कब होगी रिलीज, जानिए क्या होगी कहानी

Maalik Movie Release Date: राजकुमार राव की मालिक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जाकर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-15 12:56 IST

Maalik movie Release Date

Rajkumar Rao Film Maalik Release Date: राजकुमार राव बॉलीवुड इंडस्टरी के बेहद ही उम्दा कलाकार मानें जाते हैं, उन्होने अपने करियर में अब तक जितनी भी फिल्में दी हैं, सभी में उनकी अदाकारी ने फैंस को इंप्रेस कर दिया था। वहीं अब राजकुमार राव अपनी फिल्म मालिक को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी अनाउंसमेंट पिछले साल ही की गई थी। राजकुमार राव की मालिक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जाकर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, चलिए बताते हैं कि राजकुमार राव की मालिक कब थिएटरों में रिलीज होगी।

राजकुमार राव फिल्म मालिक की रिलीज डेट (Maalik Movie Release Date Announce)

राजकुमार राव ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था, जी हां! उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाने के बाद अब इस साल भी राजकुमार राव अपना नया अंदाज दर्शकों को दिखाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि राजकुमार राव अपनी फिल्म मालिक में एक गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं, सुनने में तो यह भी आया है कि इस फिल्म में राजकुमार राव का कुछ ऐसा अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो अब तक दर्शकों ने नहीं देखा है।

Full View

वहीं अब मालिक फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मालिक फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। उनके मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म मालिक 20 जून को थिएटरों में दस्तक देगी।

मालिक फिल्म की कहानी (Maalik Movie Ki Kahani)

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक मूवी की कहानी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी, जो एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। सुनने में यह भी आया है कि फिल्म में राजकुमार का दो अलग लुक देखने को मिलने वाला है। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर पुलकित द्वारा किया जा रहा है, वहीं राजकुमार राव के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं, जो उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी।

Tags:    

Similar News