Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो हो जाएगा जल्द ही बंद सामने आई चौका देने वाली खबर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल पर मडराया खतरा, मेकर्स की गलतियों की वजह से जल्द ही बंद हो सकता है शो;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist (Image Credit-Social Media)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: स्टार प्लस का लगातार टीआरपी में दूसरे नंबर पर जबसे शुरू हुआ है उस समय से रहने वाला टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की तीसरी जनरेशन को मेकर्स लेकर आएं है। तो वहीं इसके साथ ही मेकर्स ने कहानी में भी बदलाव किया है। लेकिन इन सबके बावजूद भी गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल पर संकट के बादल मडराने लगे हैं। जिसकी वजह से नेटिजन्स तो यहाँ तक कह रहे हैं कि जल्द ही मेकर्स को गुम है किसी के प्यार में बंद करना पड़ सकता है।
गुम हैंकिसी के प्यार में हो जाएगा बंद (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Air Off)-
गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में नई जनरेशन की कहानी को दर्शाया जा रहा है। जिसमें तेजू के ईर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती हुई नजर आ रही है। तो वहीं इसके अलावा नील और ऋतुराज इस बार दो मेल लीड रोल के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है। जहाँ पहले के सीजन में दो लीड एक्ट्रेस और एक मेल लीड एक्ट्रेस के बीच लव-ट्राइगल की कहानी को दर्शाया गया था। तो वहीं इस बार भी शो में लव ट्राइगल ही दिखाया जा रहा है लेकिन दो लीड एक्टर और एक एक्ट्रेस के बीच
बता दे कि शो की शुरूआत 2020 में हुई थी। उस समय से शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी नंबर दो और नंबर वन की पोजिशन बनाई हुई थी। यहाँ तक रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को भी शो ने पीछे कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में तीसरे जनरेशन की कहानी को दिखाया गया। वैसे ही शो पर खतरे के बादल मडराने लगे हैं। बता दे कि जहाँ शो नंबर 2 पर था वहीं नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शो की टीआरपी घटकर 10वें नंबर पर आ गई है। जिसकी वजह से ऐसी खबरें आने लगी हैं कि यदि मेकर्स ने शो में कुछ रोमांच नहीं किया तो हो सकता है कि उनको शो जल्द ही बंद करना पड़े। वैसे तो अभी चौथे जनरेशन की शुरूआत ही हुई है। कहानी ट्रैक पर आने की कोशिश कर रही है। क्या पता आने वाले दिनों में दर्शकों को ये सीजन भी पसंद आने लगे और एक बार फिर से Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टीआरपी में टॉप-2 में जगह बना ले।
गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड की कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)-
गुम है किसी के प्यार में अबतक के एपिसोड में देखा गया है कि ऋतुराज ने तेजस्विनी के सामने अपने प्यार का इजहार किया था और तेजू ने भी उसे तुरंत स्वीकार कर लिया था। लेकिन इस बीच नील के दिल में भी तेजस्विनी के लिए प्यार उमड़ रहा था। तो वहीं तेजस्विनी के पिता भी नील से वादा लेते हैं कि वो उनकी बेटी से शादी कर ले। तो वहीं नील का परिवार नील के लिए रिश्ता ढूंढ रहा है। अब देखने लायक होगा कि क्या नील परिवार के दवाब में आकर किसी दूसरी लड़की से विवाह कर लेता है। या फिर वो अपने दिल की बात अपने घरवालों के सामने कहता है।