Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: घर से बेघर होगी तेजू, अब शुरू होगा असली ड्रामा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: गुम है किसी के प्यार में अब कहानी में एक नया जबरदस्त मोड़ आने वाला है, चलिए आपको भी बताते हैं।;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में एक बार फिर अपनी नई कहानी और नई स्टार कास्ट के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है, फिलहाल अभी लीप को कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में मेकर्स दर्शकों को नया ट्विस्ट एंड टर्न्स ला कर लुभाने की पूरी कोशिश कर रहें हैं। गुम है किसी के प्यार में के तीसरे सीजन की कहानी तेजस्विनी, ऋतुराज और नील के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है, वहीं अब कहानी में एक नया जबरदस्त मोड़ आने वाला है, चलिए आपको भी बताते हैं।
गुम है किसी के प्यार में अपडेट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आपने देखा कि तेजू के पिता यानी कि मोहित की मौत हो गई है, मोहित की मौत से तेजू और उसका पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया है, इतना ही नहीं, मोहित की मौत के बाद कुछ और चौंकाने वाले सच भी बाहर आ रहें हैं, जी हां! जैसे कि मोहित का एक और परिवार है, जो गांव में रहता है, मतलब की मोहित की दो बीवियां हैं, एक मुक्ता जो मोहित के साथ शहर में रहती थी और दूसरी लक्ष्मी जो गांव में रहती है। ये सच तेजू के साथ ही मोहित की दूसरी फैमिली के लिए भी बहुत शॉकिंग था, क्योंकि दोनों ही इस बात से अंदाज थे।
वहीं अब कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है, दरअसल अब तेजू और उसका परिवार बेघर हो जाएगा, क्योंकि मोहित अपने परिवार के साथ जिस घर में रहता था, वह उसे ऑफिस की तरफ से मिला था, लेकिन अब मोहित के निधन के बाद उन्हें घर खाली करने का आदेश मिल चुका है। ऐसे में अब तेजू के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है कि वो अपने परिवार के साथ कहां जाए, लेकिन फिर तेजू के काका उन्हें अपने साथ अपने घर लेकर जाएंगे, जहां से शुरू होगा असली ड्रामा। तेजू अपनी मां के साथ मोहित के दूसरे परिवार के साथ रहने जाएगी, लेकिन उनकी जिंदगी अब बहुत ही मुश्किल भरी होने वाली है, क्योंकि मोहित का पहली पत्नी लक्ष्मी तेजू और उसकी मां मुक्ता को खूब ताने सुनाने वाली है, वो तो यह भी इल्ज़ाम लगाएगी कि उन्हीं की वजह से ही मोहित की जान गई है। फिलहाल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में फुल ऑन धमाका होने वाला है।