Hera Pheri 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी फिरोज ए नाडियाडवाला ने बताया कब रिलीज होगी हेरा फेरी

Hera Pheri Re-Release Date: हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी हेरा फेरी 3 तो वहीं हेरा फेरी एक बार फिर से होगी रिलीज;

Update:2025-03-05 14:56 IST

Hera Pheri Movie Re-Release (Image Credit- Social Media)

Hera Pheri 3 Movie: भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हेरा फेरी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावन ने अभिनय किया था। इस फ्रेंचाइजी की दो अबतक दो फिल्में आ चुकी हैं, अब दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हर समय फिल्म को लेकर किसी ना किसी प्रकार का अपडेट आता रहता है। इसके निर्माता फिरोज ए. नाडियाडवाला ने Hera Pheri 3 का इंतजार कर रहे फैंस को खुशखबरी दी है. बता दे कि हेरा फेरी 3 के लिए तो अभी दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन हेरा फेरी को एक बार फिर से सिनेमाघरों में देख सकते हैं। चलिए जानते हैं कब री-रिलीज होगी हेरा फेरी 3

हेरा फेरी फिर होगी री-रिलीज (Hera Pheri RE-Release In Hindi)-

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज ए. नाडियाडवाला से खास बातचीत की कि इसे कैसे बनाया गया है, निर्माताओं के सामने क्या चुनौतियाँ आईं और भी बहुत कुछ बताया तो वहीं इस समय पुरानी फिल्में री-रिलीज हो रही है। तो वहीं हेरा फेरी को क्या वो उसकी 25वीं सालगिराह पर री-रिलीज करना चाहेंगे। जिसपर फिरोज ए. नाडियाडवाला ने कहा कि- यह एक ऐसा फैसला है जो मैं अकेले नहीं लूंगा। कागजों पर, मैं फिल्म का मालिक हूँ लेकिन नैतिक रूप से अक्षय जी, परेश जी और सुनली जी भी फिल्म के उतने ही मालिक है। इसलिए हम मिलकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि, मुझे यकीन है कि जब भी हम इसे फिर से रिलीज करेंगे, यह बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा देगा। दिलचस्प बात यह है कि फिर हेरा फेरी(2006) में रिलीज हुई जिसको 19 साल हो चुके हैं। तो वहीं हेरा फेरी को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। फिर भी, हमने इसे जीवित रखने के लिे कोई सचेत प्रयास या कोई मौद्रिक प्रयास नहीं किया है। ये अपने आप चुना हुआ है। 

Tags:    

Similar News