Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील मुक्ता को बताएगा मोहित की अंतिम इच्छा, आएगा बड़ा तूफान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में शो में बड़ा धमाका होने वाला है चलिए बताते हैं।;

Update:2025-03-05 17:37 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में का नया सीजन दर्शकों को लुभाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाया है, जी हां! अब तक जहां यह शो TRP की रेस में टॉप 5 पर रहता था, अब यह टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो गया है, जिसकी वजह से मेकर्स एड़ी चोटी का जोर लगाकर शो को इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश कर रहें हैं, बता दें कि इन दिनों शो में नील की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, इसके साथ ही अब शो में बड़ा धमाका होने वाला है चलिए बताते हैं।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आप देख रहें हैं कि तेजू के पिता मोहित की मौत हो गई, पिता की मौत के बाद तेजू और उसकी मां मुक्ता और भाई के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वे सब अब अपने काका के साथ रहने लगे हैं, लेकिन मोहित की पहली पत्नी लक्ष्मी तेजू और उसकी मां पर बहुत अन्याय कर रही है, घर का सारा काम उनसे करा रही है, तेजू और मुक्त तो नौकरानी बनकर रह गए हैं।


वहीं अब नील जो कि तेजू से पहली ही नजर में प्यार कर बैठा है, वह अपने माता पिता के साथ शादी के लिए लड़की देखने जाता है, और वहां जाकर उसकी नजर तेजू पर पड़ती है, वह हैरान रह जाता है, उसे पता चलता है कि नील की शादी जिससे तय हो रही है, वह तेजू की बहन है, हालांकि नील तेजू से ही प्यार करता है, इसलिए वह तेजू की बहन संग शादी नहीं करना चाहता। वहीं अब गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें नील तेजू की मां मुक्ता से एक मंदिर में मिलता है और वह मुक्ता से मोहित की आखिरी इच्छा बताना चाहता है, मुक्ता से नील कहता है कि काका का फोन मेरे पास आया था और वह मुझसे कुछ कह रहे थे। वहीं अब देखना होगा कि नील क्या मुक्ता से मोहित की आखिरी इच्छा बता पाएगा, या फिर कुछ नया ट्विस्ट आ जाएगा। वहीं यदि मुक्ता को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में पता चलेगा तो वह क्या करेगी, क्योंकि तेजू के काका पहले ही बोल चुके हैं कि यदि उनकी बेटी की शादी टूटी तो वे तेजू को छोड़ेंगे नहीं। याद दिला दें कि मोहित ने मरने से पहले नील के पास कॉल किया था, और कहा था कि वे अपनी बेटी तेजू का हाथ नील को देना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News