क्या दूसरे पति से भी Dipika Kakar लेंगी तलाक, एक्टर ने कहा रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Divorce: टीवी जगत के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम क्या सच में ले रहे हैं तलाक बताया सच्चाई;
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Divorce News (Image Credit- Social
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Divorce News: टीवी जगत के मशहूर कपल जिनकी लव-स्टोरी की शुरूआत सिमर का ससुराल से शुरू हुई थी। बाद में दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ थाम लिया। दीपिका जो कि हिंदू थी और शोएब इब्राहिम मुस्लिम लेकिन निकाह के बाद दीपिका ने भी मुस्लिम धर्म को अपना लिया। जिसके बाद वो बिग बॉस रियलटी शो का हिस्सा बनी और इस शो को उन्होंने जीत लिया। जिसके बाद दीपिका कक्कड़ को सीमर का ससुराल 2 में देखा गया। लेकिन उसके बाद दीपिका कक्कड़ ने टीवी जगत से दूरियाँ बना ली और अपना यूट्यूब चैनल चलाती है। तो वहीं लंबे समय बाद दीपिका कक्कड़ सेलिब्रेटी मास्टर शेफ का हिस्सा बनी। और अचानक से उन्होंने बीच में हेल्थ खराब होने की बात कहते हुए शो को छोड़ दिया। अब सोशल मीडिया पर Dipika Kakar की तलाक की खबरें वायरल हो रही है। जिसपर अब दोनों ने रिएक्शन दिया है।
क्या दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का तलाक हो रहा है (Is Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Divorce)-
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। लेकिन अब जाकर दोनों ने अपने एक व्लॉग में इसपर रिएक्शन दिया है। दोनों अभिनेताओं ने सामूहिक रूप से आफवाहों को खारिज करते हुए उन्हें फर्जी बताया है और अटकलों पर विराम लगा दिया है। ऐसा लगता है कि यह जोड़ा अफवाहों को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहा है और उन्हें हास्य के साथ टाल रहा है।
व्लॉग में शोएब दीपिका से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुमने मुझे बताया नहीं के इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है वो हमारी है बताया कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है और यह हमारी है। इस पर दीपिका ने प्रतिक्रिया दी," मैं तुम्हे क्यों बताऊं? मैं सुमदी में ये सब करूंगी।"
रसोई में साथ काम करते हुए दीपिका और शोएब तलाक की अफवाहों पर खूब हंसते हैं, दीपिका मजाकिया अंदाज में कहती हैं, वाह, आप हमें यह खबर देने वाले पहले व्यक्ति हैं। क्लिप में शोएब अपने परिवार के साथ अफवाहों को साझा करते हैं, जिसके बाद वे अफवाहों पर हंसते हुए दिखाई देते हैं। वह एक बार फिर दीपिका के साथ मजाक करते हैं, रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं उसके बाद देखेंगे। चलो एक महीने तक साथ रहते हैं व्लॉग के अंत में, वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, कुछ भी मत न्यूज बनाओं।
दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी से पहले 2011 में पायलट रौनक सैमसन से विवाह किया हुआ था। लेकिन सिमर के ससुराल सेट पर उनकी मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई कहा जाता है कि 2015 तलाक के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2018 में निकाह कर लिया। 2023 में दोनों ने अपने बेटे रूहान का स्वागत किया।