Anupamaa Upcoming: मोहित का सच जान राही होगी शॉक्ड, अनुपमा के हाथ लगेगा बड़ा सबूत
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा राघव के साथ मिलकर प्रेम की बेगुनाही साबित करने के लिए सच इकट्ठा कर रही है, वहीं अब इसी दौरान उसके सामने मोहित से जुड़ा एक बड़ा सच सामने आने वाला है;
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में काफी कुछ ड्रामा होने वाला है, वैसे इन दिनों भी शो में काफी दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाले एपिसोड में मेजर ट्विस्ट आने वाला है। प्रेम पर एक मर्डर का आरोप लगा हुआ है, और वहीं अब उसका पूरा परिवार यह पता करने में जुटा हुआ है कि असली गुनाहगार है कौन। अनुपमा राघव के साथ मिलकर प्रेम की बेगुनाही साबित करने के लिए सच इकट्ठा कर रही है, वहीं अब इसी दौरान उसके सामने मोहित से जुड़ा एक बड़ा सच सामने आने वाला है, आइए जानते हैं।
मोहित का सच आएगा सामने (Anupamaa Upcoming Episode)
अनुपमा राघव के साथ मिलकर प्रेम को बेगुनाह साबित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, और उसकी ये कोशिश कामयाब भी हो जाती है, क्योंकि अनुपमा और राघव मिलकर उस लड़के को पकड़ लेंगे जो कि असल में जिंदा है, लेकिन प्रेम पर उसकी मौत का इल्ज़ाम लगाया गया है। वहीं फिर वो शख्स अनुपमा को सच बताएगा कि मोहित ने उसे उसके बाप को पैसों का लालच दिया था, जिसकी वजह से वो ऐसा कर रहे थे। अनुपमा ये सुन शॉक्ड हो जाएगी और तुरंत ही राही को फोन करेगी।
अनुपमा राही को मोहित के जुड़ा ये सच बताएगी, जिसके बाद राही सीधे मोहित के रूम में पहुंच जाएगी। मोहित के रूम की छानबीन करने के बाद उसे एक डायरी मिलेगी, जिस पर कोठारी परिवार के सभी सदस्यों की फोटो लगी रहती है। राही जैसे ही मोहित की ये डायरी देखती है, वह शॉक्ड हो जाती है और सोचती है कि मोहित पहले से ही इस परिवार के बारे में सब कुछ जनता था, उसने मुझे बचाने का भी नाटक किया था, सब उसका प्लान था। राही को मोहित का सच पता चल चुका है, लेकिन तभी वहां मोहित भी आ जाता है, देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे की कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा। रूही और अनुपमा कैसे इस मोहित का पर्दाफाश करेंगी, मोहित से जुड़ा और कौन सा राज छिपा है, वह कोठारी से बदला क्यों ले रहा है, ये सब देखना काफी मजेदार होने वाला है।