Peddi First Look: OMG! बवाल है पेड्डी फिल्म से राम चरण का फर्स्ट लुक, जानिए रिलीज डेट भी
Ram Charan Peddi First Look: राम चरण अपनी फिल्म Peddi को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं।;
Ram Charan Peddi First Look: साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म Peddi को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं। राम चरण के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि सुनने में आया है कि इस फिल्म में राम चरण का ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा, जो अब तक दर्शकों के सामने नहीं आया है। आज राम नवमी के शुभ अवसर पर Peddi फिल्म के मेकर्स राम चरण का फर्स्ट लुक रिवील करने वाले थे और अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि राम चरण का बेहद ही खतरनाक लुक जारी हो गया है, आइए दिखाते हैं।
पेड्डी फिल्म से राम चरण का किलर लुक (Ram Charan Peddi Teaser)
अभिनेता राम चरण ने आज अपनी मच अवेटेड फिल्म पेड्डी का फर्स्ट लुक जारी किया है, जो बेहद खतरनाक है। फर्स्ट लुक जारी करते हुए राम चरण ने अपने फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं भी दीं, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है। फैंस तो राम चरण का पेड्डी फिल्म से सामने आया ये लुक देख उनके दीवाने बन चुके हैं, कमेंट बॉक्स में राम चरण की खूब तारीफ हो रही है। उनका एक्शन अंदाज देखते बन रहा है, उनकी अदाकारी भी बेहद दमदार लग रही है। यहां देखें -
एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है पेड्डी (Ram Charan Peddi Release Date)
राम चरण की आगामी पेड्डी एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। राम चरण के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी, राम चरण और जान्हवी कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए भी फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म में शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि राम चरण की इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी, जी हां! पेड्डी 2026 में 27 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।