Anupamaa Maha Twist: रंगे हाथ पकड़ा गया मोहित, ख्याति की खुलेगी पोल

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है;

Update:2025-04-07 11:02 IST

Anupamaa Upcoming Episode

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आ रहे शो अनुपमा सीरियल में इन दिनों ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है कि दर्शक टीवी पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहें हैं, जी हां! प्रेम और राही की शादी में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिला और अब शादी के बाद कहानी और भी रोचक हो चली है। सीरियल में दो नए कलाकारों की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से सस्पेंस काफी बढ़ गया है l जैसा कि इन दिनों कहानी में दिखाया जा रहा है कि प्रेम एक हत्या के आरोप में फंस चुका है, लेकिन अनुपमा और राही मिलकर सच का पता लगा लेंगी और अब इन सबके बीच शो के नए किरदार मोहित का सच भी सामने आ जाएगा, आइए बताते हैं कैसे।

मोहित का सच आएगा बाहर (Anupamaa Upcoming Episode)

अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जी हां! प्रेम को निर्दोष साबित करने के लिए अनुपमा और राही सच का पता करतीं रहतीं हैं, राही के हाथ मोहित की डायरी लगती है, जिसे देख राही शॉक्ड हो जाती है, राही को पता चल जाता है कि मोहित पहले से ही इस परिवार को जनता है और इसने अब तक सब नाटक किया था। वहीं अब यदि अनुपमा के नए प्रोमो की बात करें तो उसमें राही और अनुपमा मोहित को उस शख्स के साथ देख लेती है, जिसे मोहित ने पैसे दिए थे प्रेम को फंसाने के लिए। राही अपने फोन में प्रेम और उस शख्स की बात को रिकॉर्ड कर लेती है और फिर मोहित के पास जाकर पूछती है उसने ऐसा क्यों किया।


अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि मोहित का सच बाहर आ जाएगा, प्रेम भी उससे चिल्लाकर पूछेगा कि वो उसे अपना छोटा भाई मानता था, लेकिन फिर भी उसने ऐसा क्यों किया, इसके जवाब में मोहित कहेगा कि मैं तो तुम्हें मार देना चाहता था, शुक्र करो कि सिर्फ जेल भेजवाया, यह सुन प्रेम के साथ ही राही और अनुपमा भी हैरान रह जाते हैं। लेकिन फिर प्रेम मोहित से पूछता है कि उसने उसका क्या बिगड़ा है, जिसके बाद मोहित ऐसा कुछ बोलता है कि सबके पैरों तले जीमन खिसक जाती है, मोहित ख्याति कोठारी का नाम लेता है और कहता है जाकर अपनी मां ख्याति कोठारी से पूछना। अब देखना होगा कि प्रेम और राही ख्याति से जब ये सवाल करेंगे तो ख्याति क्या खुलासा करेगी, आखिर मोहित और ख्याति का रिश्ता क्या है, क्या मोहित ख्याति का बेटा है, ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, फिलहाल अनुपमा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूज़ट्रैक के साथ बनें रहिए।

Tags:    

Similar News