Good Bad Ugly Trailer: ये डर को भी डरा सकता है अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली का ट्रेलर जारी

Good Bad Ugly Trailer Review: अजीत की फिल्म गुड बैड अग्ली का धमाकेदार ट्रेलर हुआ जारी जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर;

Update:2025-04-07 14:03 IST

Good Bad Ugly Trailer Out (Image Credit- Social Media)

Good Bad Ugly Trailer Out: साउथ के सुपररस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं फिल्म के मेकर्स फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते जा रहे हैं। आज फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। चलिए जानते हैं कैसा है गुड बैड अग्ली मूवी का ट्रेलर 

गुड बैड अग्ली मूवी ट्रेलर रिव्यू (Good Bad Ugly Trailer Review In Hindi)-

अजीत कुमार तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। इनकी फिल्मों को ना केवल तमिल दर्शक ही अपितु हिंदी दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। गुड बैड अग्ली का ट्रेलर शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से कमर्शियल एक्शन कॉमेडी है। यह निर्देशक आदिक रविचंद्रन का अजीत को लिखा गया प्रेम पत्र जैसा है। जब कोई कट्टर प्रशंसक अपने पसंदीदा एक्टर के साथ काम करता है तो वह ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में ही बनाता है। और गुड बैड अग्ली भी शायद इसी सूची में शामिल हो। 

Full View


ट्रेलर में अजित की पुरानी फिल्मों के कई संदर्भ हैं। अजित ने फिल्म में कई लुक भी दिखाए हैं, जो प्रशंसकों को पुरानी यादों की याद दिलाता है। फिल्म में त्रिशा मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अर्जुन दास, सिमरन, ऊषा उत्थुप, प्रिया प्रकाश, रोडीज रघु और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

जीवी प्रकाश ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। मैथ्री मूवी मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया है। इस बात को ध्यान में रथे हुए कि इस सप्ताह जैक के अलावा तेलुगु में कोई उल्लेखनीय बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। मैथ्री मूवी मेकर्स के वितरण नेटवर्क के साथ गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अगर यह अच्छी वर्ड ऑफ माउथ पाने में सफल हो जाती है। 

गुड बैड अग्ली के साथ सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज होगी। जिसके वितरण का काम भी मैथ्री मूवी ने ही किया है। 

Tags:    

Similar News