King Movie Actress: शाहरूख खान की फिल्म किंग में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस नाम सुन हो जाएंगे खुश

King Movie Cast: शाहरूख खान की फिल्म किंग में कौन-सी एक्ट्रेस आएंगी नजर सोशल मीडिया पर आया अपडेट;

Update:2025-04-07 12:42 IST

Sharukh Khan King Movie Cast (Image Credit-Social Media)

 King Movie Cast Update: शाहरूख खान पिछले दो सालों से किसी भी फिल्म में नही नजर आएं हैं। 2023 में शाहरूख की फिल्म डंकी आई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। एक बार फिर से शाहरूख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की वजह से सुर्खियों में हैं। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है। तो वहीं अब जाकर फिल्म में कौन-सी एक्ट्रेस शाहरूख खान के अपोजिट नजर आएगी। इसपर अपडेट आया है। 

शाहरूख खान की किंग मूवी में कौन-सी एक्ट्रेस होगी (Shahrukh Khan King Movie Actress)-

शाहरूख खान और सिद्धार्थ आनंद अपनी फिल्म King में अपने पसंदीदा को-स्टार्स में से एक को लेकर आ रहे हैं। पीपिंग मूवी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण को पठान के डायरेक्टर की अगली एक्शंन एंटरटेनर में शाहरूख खान के साथ लॉक कर लिया गया है। इस फिल्म को मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। 

दीपिका सुहाना खान के किरदार की माँ और शाहरूख खान की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी जिसे एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है। हालाँकि यह सिर्फ एक विस्तारित कैमियो भूमिका है लेकिन उनका चरित्र कथानक का अभिन्न अंग है और कहानी में प्राथमिक संघर्ष के रूप में कार्य करता है। शाहरूख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस विशेष किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को लेने के इच्छुक थे और उन्होंने पूर्ण रूप से मुख्य भूमिका न होने के बावजूद उत्साहपूर्वक इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह लगातार तीसरी बार और फराह खान की ओम शांति ओम (2012) के बाद उनकी छठी फिल्म होगी। अगले साल यशराज फिल्म्स की पठान 2 के लिए उनके फिर से साथ आने की उम्मीद है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो King Movie 2000 की एक्शन थ्रिलर बिच्छू की तर्ज पर आधारित हैं जिसमें बॉबी देओल और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जो खुद 1994 की फ्रेंच लियोन द प्रोफेशनल (1994) की अनौपचारिक रीमेक थी। हालाँकि किंग रीमेक नहीं है, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन यह शाहरूख खान की एक बेहतरीन फिल्म बन गई है, जिसमें जबरदस्त एक्शन,रोमांस और रोमांचकारी दृश्य हैं, जो सिद्धार्थ आनंद की एक विशिष्ट एक्शन एंटरटेनर की विशेषताओं के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। हमने यह भी सुना है कि सैफ अली खान और तब्बू को एक बार सुहाना के माता-पिता की भूमिका के लिए चुना गया था लेकिन बाद में यह विचार रद्द कर दिया गया। 

दीपिका की कास्टिंग इस पहले से ही हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट में और भी स्टार पावर और गंभीरता जोड़ती है, जिससे इस नवीनत शाहरूख-सिद्धार्थ आनंद सहयोग को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। और मुंज्या फेम अभय वर्मा भी अहम किरदार निभा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News