Race 4 Cast: रेस 4 के लिए कंफर्म हुआ इन दो एक्टर्स नाम मेकर्स ने खुद बताया

Race 4 Cast Update: रेस 4 में कौन-कौन से अभिनेता नजर आएंगे मेकर्स ने किया कंफर्म जानिए;

Update:2025-04-07 11:48 IST

Race 4 Cast (Image Credit- Social Media)

Race 4 Update: रेस 4 को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। रेस 4 (Race 4) की कास्ट को लेकर काफी समय से चर्चाऐं थी। पहले कहा जा रहा था कि Race 4 में सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। लेकिन अब जाकर फिल्म के निर्माताओं ने रेस 4 की कास्ट पर अपडेट शेयर किया है। चलिए जानते हैं कौन-कौन नजर आएगा Race 4 में 

रेस 4 की कास्ट पर निर्माताओं ने दिया अपडेट (Race 4 Cast)-

रेस 4 के निर्मताओं ने आखिरकार फिल्म की कास्टिंग को लेकर चल रही चर्चाओं को खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर नामों की बाढ़ आ गई है लेकिन निर्माता रमेश तैरानी ने पुष्टि की है कि केवल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ही इस फिल्म के लिए कलाकारों के नाम पर बातचीत कर रहे हैं। फिल्म अभी भी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। अभी तक कोई अन्य कलाकार इसमें शामिल नहीं हुआ है। तौरानी ने टिप्स फिल्म्स की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया। " हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम वर्तमान में रेस फ्रैंचाइनज (Race 4) की अगली किस्त के लिए सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो वर्तमान में अपने स्क्रिप्टिंग चरण में हैं। इस चरण में किसी अन्य पुरूष या महिला अभिनेता से संपर्क नहीं किया गया है। हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम से आधिकारिक पुष्टि की प्रतिक्षा करें।"

यह अपडेट कई झूठी खबरों के सुर्खियों में आने के बाद आया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हर्षवर्धन राणे खलनायक की भूमिका निभाएंगे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि रकुल प्रीत सिंह सैफ के साथ कास्ट में शामिल हो गई हैं। रेस 4 (Race 4) में नई कहानी और ज्यादा एक्शन होने की उम्मीद है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सैफ अली खान एक बार फिर से इस शानदार और उलझी हुई दुनिया में लौट सकते हैं। अगर फाइनल हो जाता है तो सिद्धार्थ इस फ्रैंचाइज में पहली बार नजर आएंगे। 

इस बीच, सैफ अली नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को आने वाली एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म में जयदीप अहलावत भी है। 

Tags:    

Similar News