Shloka Ambani Video: श्लोका ने ससुर के साथ किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो तो कमेंट बॉक्स में टूट पड़े नेटीजेंस
Shloka Ambani Video Viral: मुकेश अंबानी को उनकी बहू श्लोका और बेटी ईशा अंबानी के साथ बीती रात एक इवेंट में देखा गया|;
Shloka Ambani Video Viral
Shloka Ambani Viral Video: अंबानी परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है, जहां अनंत अंबानी जामनगर से पद यात्रा कर द्वारका पहुंच चुके हैं, और द्वारकाधीश का आशीर्वाद ले चुके हैं, वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी को उनकी बड़ी बहू श्लोका अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस समय अंबानी परिवार के वीडियोज सोशल मीडिया छाएं हुए हैं, एक तरफ अनंत अंबानी का वीडियो वायरल हो रहा है, और दूसरी तरफ श्लोक के साथ ही मुकेश और ईशा अंबानी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, वहीं इन सबमें एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है, आइए दिखाते हैं।
श्लोका अंबानी का वायरल वीडियो (Shloka Ambani Video Viral)
मुकेश अंबानी को उनकी बहू श्लोका और बेटी ईशा अंबानी के साथ बीती रात एक इवेंट में देखा गया, जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहें हैं, वहीं एक वीडियो ने तो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है, जी हां! दरअसल वह वीडियो श्लोका अंबानी और मुकेश अंबानी का है, जिसमें श्लोका अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि यूजर्स उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहें हैं।
श्लोका अंबानी के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो वीडियो में अपने ससुर मुकेश अंबानी के साथ चलती रहतीं हैं, तभी एक फैन उन्हें अपना फोन पकड़ाता है, ताकि वे मुकेश अंबानी संग उसकी तस्वीर क्लिक कर दें, वहीं श्लोका बड़े प्यार से फोन लेती हैं और एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ तस्वीर क्लिक करतीं हैं, श्लोका अंबानी ने ससुराल के साथ उस फैन की तस्वीर जिस अंदाज में क्लिक की है, फैंस दीवाने बन चुके हैं और श्लोका की इस अदा की खूब तारीफ कर रहें हैं।
श्लोका की जमकर हो रही तारीफ (Shloka Ambani With Mukesh Ambani)
श्लोका अंबानी का ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा गया है और यूजर्स धड़ल्ले से शेयर कर रहें हैं, श्लोका अंबानी के इस अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है, एक यूजर ने श्लोका की तारीफ करते हुए लिखा, "जीरो एटीट्यूड, ये है परफेक्ट पर्सनैलिटी।" दूसरे ने लिखा, "श्लोका जैसे कोई नहीं है, बहुत ही रिस्पेक्टफुल वूमेन है।" तीसरे ने लिखा, "मुझे इसलिए श्लोका बहुत पसंद है।" चौथे ने लिखा, "श्लोका बहुत ही प्यारी है।" वहीं एक अन्य ने कहा, "श्लोका अंबानी का दिल सोने का है।" श्लोका अंबानी के सामने आए इस कुछ सेकंड के वीडियो ने नेटीजेंस को अपना दीवाना बना लिया है।