Jacqueline Fernandez पर टूटा दुखों का पहाड़, मां किम का हुआ निधन

Jacqueline Fernandez Mother Died: जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडीज का निधन हो गया है।;

Update:2025-04-06 11:38 IST
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away

  • whatsapp icon

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: बॉलीवुड गलियारों से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां! जहां अभी तक लोग दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के मौत से उबर नहीं पाए थे, वहीं अब फिर एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी मां किम फर्नांडीज अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं हैं। जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, उनका इलाज लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडीज का निधन हो गया है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का निधन (Jacqueline Fernandez Mother Passes Away)

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मां लीलावती अस्पताल में एडमिट थीं, उन्हें ICU में थीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार जैकलीन और उनके पिता की लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा रहा था, वहीं अब आज खबर आई कि जैकलीन की मां का निधन हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अफवाहें उड़ी थीं कि जैकलीन की मां इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन फिर पता चला कि उनकी मौत की अफवाहें उड़ी हैं, वहीं अब आज फिर खबर आई है कि जैकलीन की मां गुजर गईं।

Full View

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम को लेकर आई इस खबर को सुन उनके फैंस परेशान हो उठे हैं और सोशल मीडिया पर ही एक्ट्रेस की मां को श्रद्धांजलि दे रहें हैं, साथ ही जैकलीन को इस मुश्किल वक्त में मजबूत बनें रहने के लिए कह रहें हैं।

24 मार्च को लीलावती अस्पताल में एडमिट हुईं थीं किम (Jacqueline Fernandez Mother In ICU)

जैकलीन की मां किम की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से 24 मार्च को ही लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालांकि उनकी हालत और बिगड़ती गई, जिसकी वजह से उन्हें ICU में रखा गया, जब जैकलीन को मां की तबियत के बारे में पता चला तो वे भी काम छोड़ मुंबई आ पहुंचीं, पिछले कुछ दिन से लगातार उन्हें लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा रहा है, जैकलीन के साथ ही उनके पिता को भी लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया था, वहीं अब जैकलीन के सिर से उनकी मां का साया छिन गया है, उनकी मां उन्हें छोड़ हमेशा के लिए दुनिया से जा चुकीं हैं।

Tags:    

Similar News