Gaurav Khanna सेलिब्रेटी मास्टरशेफ जीतने के बाद Kanpur में खोलेंगे रेस्टोरेंट, जाने इनकी नेटवर्थ

Gaurav Khanna Net Worth: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ जीतने के बाद गौरव खन्ना खोलेंगे खुद का कानपुर में रेस्टोरेंट जानिए कितने अमीर हैं गौरव खन्ना;

Update:2025-04-12 10:33 IST

Gaurav Khanna Opens Restaurant Kanpur (Image Credit- Social Media)

Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ का पहला सीजन खत्म हो गया है। और इस शो को गौरव खन्ना ने जीता है। गौरव खन्ना अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज का किरदार निभाने की वजह से काफी प्रसिद्ध हैं। उनको Gaurav Khanna से ज्यादा अनुज के नाम से जाना जाता है। गौरव खन्ना के बारे में कहा जा रहा है कि शो जीतने के बाद गौरव खन्ना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अपना खुद का एक रेस्ट्रोरेंट खोलेंगे। चलिए जानते हैं गौरव खन्ना के रेस्टोरेंट का क्या नाम होगा और उन्होंने कुल कितनी प्राइज मनी जीती है और उनकी नेटवर्थ कितनी है। 

गौरव खन्ना नेटवर्थ और प्राइज मनी (Gaurav Khanna Net Worth And Prize Money)-


फेमस टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है। सेलिब्रिटी मास्टशेफ के पूरे सीजन में गौरव ने अपनी लजीज डिशेज से जजों को खूब इम्प्रेस किया था। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना की सिग्नेचर डिश ने न केवल अपने टेस्ट और प्रजेंटेशन से ही अपितु कानपुर से अपनी यात्रा के बारे में बताकर उन्होंने जजों का दिल जीत लिया।

टेक्निकल चैलेंजेस में महारत हासिल करने से लेकर अब वायरल हो चुके हनीकॉम्ब पावलोवा जैसे मुश्किल डेजर्ट को बनाने तक गौरव खन्ना की कुलिनरी ग्रोथ शानदार रही है। उन्होंने पहले अपने एक्टिंग से अपने कुकिंग स्कील से दर्शकों का दिल जीत लिया है। गौरव खन्ना सेलिब्रेटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रूपए की कैश प्राइज मनी और प्रीमियन किचन एप्लायंस अपने घर ले गए हैं। गौरव खन्ना की कुल नेटवर्थ 80 करोड़ रूपए (Gaurav Khanna Net Worth)के करीब है। 

गौरव खन्ना कानपुर में खोलेंगे रेस्टोरेंट (Gaurav Khanna Restaurant In Kanpur)-

गौरव खन्ना का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 11 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में कानपुर से अपने लगाव के बारे में और अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। यही नहीं इसके साथ ही गौरव खन्ना ने ये भी कहा कि वो कानपुर में अपना खुद का एक रेस्ट्रोरेंट खोलेंगे। वो अपने रेस्टोरेंट का नाम खाना बॉय खन्ना रखेंगे। 


 

Tags:    

Similar News