Jaat Collection Day 4: जाट ने चौथे दिन की धुंआधार कमाई, रविवार की छुट्टी का मिला फायदा
Jaat Collection Day 4: जाट मूवी का चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं कि ये फिल्म चौथे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।;
Jaat Collection Day 5 (Image Credit-Social Media)
Jaat Collection Day 4: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था, लेकिन पहले दिन जितनी उम्मीद थी फिल्म से, इस फिल्म ने उतना अच्छा कारोबार नहीं किया। उम्मीदें थीं कि जाट मूवी पहले दिन डबल डिजिट से खाता खोलेगी, लेकिन इस फिल्म ने महज 9 करोड़ का कलेक्शन ही किया, वहीं अब जाट मूवी का चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं कि ये फिल्म चौथे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।
जाट मूवी डे 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Jaat Collection Day 4)
जाट मूवी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है, फिल्म की तारीफ तो हो रही है, लेकिन फिर भी कमाई के मामले में फिल्म की रफ्तार धीरे है, जी हां! सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की और अपनी रिलीज के तीसरे दिन जाट मूवी ने 9.95 करोड़ का कलेक्शन किया था, इस तरह से देखा जाए तो फिल्म ने अब तक टोटल 26.57 करोड़ कमाए हैं।
वहीं अब जाट मूवी के चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, बताया जा रहा है कि फिल्म चौथे दिन शानदार कमाई कर रही है, रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिल रहा है, आंकड़े तो यह भी कह रहें हैं कि फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सबसे अधिक होने वाला है, जी हां! फिल्म चौथे दिन 14 करोड़ तक कमाई कर सकती है, फिलहाल अभी सिर्फ आंकड़े सामने आए हैं, असली कलेक्शन रिपोर्ट तो कल सामने आएगी।
सनी देओल की खूब हो रही तारीफ (Jaat Movie Review)
सनी देओल की फिल्म जाट ने कमाल कर दिया है, सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब वाहवाही हो रही है, उनका एक्शन सीक्वेंस देख दर्शक तालियां मारने पर मजबूर हो गए हैं, इतना ही नहीं, रणदीप हुड्डा का विलेन अंदाज भी दर्शकों को बेहद पसंद आया है, कुल मिलाकर दर्शक इस फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहें हैं, जिसे फैमिली के साथ एंजॉय किया जा सकता है।