Pawan Singh बॉलीवुड में फिर मचाएंगे तहलका, इस बार होगा डबल धमाका

Pawan Singh New Song: पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं, आइए बताते हैं।;

Update:2025-04-12 10:51 IST

Pawan Singh Ka Naya Bollywood Song

Pawan Singh New Project: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। जी हां! पवन सिंह का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिलता है, उनके गाने सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त तहलका मचाते हैं, पॉवर स्टार अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी छा चुके हैं, बीते साल उनके कुछ बॉलीवुड गाने रिलीज हुए थे, जो आज तक यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करते रहते हैं, वहीं अब पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं, आइए बताते हैं।

पवन सिंह का नया सॉन्ग (Pawan Singh Ka Naya Bollywood Song)

भोजपुरी पॉवर स्टार का पिछले साल रिलीज हुआ बॉलीवुड गाना "आई नई" और "चुम्मा" ने जबरदस्त तहलका मचाया था, इन दोनों ही गानों का बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला और खूब Reels भी बने थे, यहां तक कि आज भी इन गानों की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पवन सिंह का एक और धमाकेदार गाना रिलीज होने वाला है, जो यकीनन बहुत ही जबरदस्त गर्दा उड़ाने वाला है।

Full View

पवन सिंह ने इस बार कोरियोग्राफर Bosco Martis संग हाथ मिलाया है, दरअसल Bosco Martis ने पवन सिंह संग एक तस्वीर शेयर की है, इसके साथ उन्होंने लिखा, "कुछ होने वाला है।" Bosco ने अपने इस पोस्ट में पवन सिंह को टैग भी किया है। पवन सिंह की Bosco के साथ तस्वीर देख फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है, वे अपनी खुशी जाहिर करने में जुट चुके हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन (Pawan Singh 2025 Songs)

पवन सिंह के फैंस के बीच हल्ला मच गई है, अब वे बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं कि उनका ये नया धमाकेदार गाना कब रिलीज होगा। कमेंट बॉक्स में फैंस टूट पड़े हैं। एक फैन ने लिखा, "जल्दी लाइए...भोजपुरी एकदम सूना लग रहा है।" तीसरे ने लिखा, "जलवा है पवन भैया का।" तीसरे ने लिखा, "कुछ बड़ा धमाका होने वाला है।" पवन सिंह के फैंस से तो इंतजार नहीं हो रहा है, वे खुशी से झूम उठे हैं।

Tags:    

Similar News