Ram Navami Anthem: राम नवमी के अवसर पर सुनिए जाट मूवी का ये गाना, राम भक्ति में हो जाएंगे लीन

Jaat Movie New Song: रामनवमी के खास अवसर पर सनी देओल की फिल्म जाट मूवी का एक स्पेशल गाना रिलीज किया गया है, जो वायरल हो गया है।;

Update:2025-04-06 09:53 IST

Ram Navami Anthem

Ram Navami Anthem: हर साल चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, वहीं इस साल 6 अप्रैल यानी कि आज रामनवमी मनाया जा रही है, आज के दिन भगवान श्री राम की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। वहीं आज रामनवमी के खास अवसर पर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट मूवी का एक स्पेशल गाना रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है।

जाट मूवी का ओह रामा श्री रामा गाना (Jaat Movie New Song)

सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, आज से सिर्फ चार दिन बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है। फिल्म की रिलीज में चार दिन है, वहीं मेकर्स हैं कि आए दिन जाट मूवी का नया पोस्टर जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहें हैं। आज रामनवमी के अवसर पर जाट मूवी का एक बेहतरीन गाना ओह रामा श्री रामा जारी कर दिया गया है, जो रिलीज होते ही छा गया है।


ओह रामा श्री रामा गाने की रिलीज होने की जानकारी सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। ओह रामा श्री रामा गाने को बहुत ही बेहतरीन तरह से फिल्माया गया है, यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है, वे गाने की खूब तारीफ कर रहें हैं। बताते चलें कि ओह रामा श्री रामा गाने को Dhanunjay Seepana, Saketh Kommajosyula, Sumanas Kasula, Saatvik G Rao और Vagdevi Kumara ने मिलकर गाया है, जबकि लिरिक्स Adviteeya Vojjala और Sruthi Ranjani ने लिखा है। ये गाना दर्शकों के बीच बवाल मचा रहा है।

Full View

कब रिलीज हो रही जाट मूवी (Jaat Movie Release Date)

सनी देओल की जाट मूवी में रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाईं देंगे। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान भी अहम किरदारों में हैं। जाट का निर्देशन गोपिचंद मालिनेनी ने किया है और मैत्री मूवी द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। सनी देओल की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, जो 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News