ऐश्वर्या से भी हॉट है हिमेश की खूबसूरत पत्नी, आज तक नहीं आईं सामने
हिमेश रेशमिया ने पिछले साल टीवी अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी की थी। दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी। हिमेश की पत्नी बेहद खूबसूरत है लेकिन फिर भी सोनिया कभी सोशल मीडिया या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर चर्चा में नहीं रहती हैं।;
मुम्बई : हिमेश रेशमिया ने पिछले साल टीवी अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी की थी। दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी। हिमेश की पत्नी बेहद खूबसूरत है लेकिन फिर भी सोनिया कभी सोशल मीडिया या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर चर्चा में नहीं रहती हैं। आखिर ऐसी क्या बात है जो हिमेश कभी भी अपनी पत्नी का जिक्र मीडिया पर नहीं करते।
यह भी देखें... ट्विंकल खन्ना का सद्गुरु के ट्वीट पर ‘गौमूत्र वार’, मचा गदर तो किया डिलीट
म्यूजिक की एंट्री हिमेश की लाइफ का सबसे अहम वक्त था। 16 साल की उम्र में इन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काम शुरू कर दिया था। इस रोल में उन्होंने जी टीवी के लिए 'अंदाज़' और 'अमर प्रेम' जैसे शानदार शो बनाए थे। हिमेश ना सिर्फ सिंगर हैं बल्कि एक एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। वो रिएलिटी शो के जज के तौर पर भी नजर आ चुके हैं।
खबरों के अनुसार शादी से पहले हिमेश सोनिया के साथ 10 साल तक रिलेशन में थे। टीवी एक्ट्रेस सोनिया 'सती', 'किट्टी पार्टी', 'रीमिक्स', 'एस बॉस' और 'कैसा ये प्यार है' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। आपकों बता दें, हिमेश को डेब्यू गाने के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
यह भी देखें... ‘जो ना बोले जय श्रीराम’ गाने पर विवाद, यूपी पुलिस ने गायक को किया गिरफ्तार
सलमान खान ने हिमेश का करियर बनाने में काफी मदद की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सलमान खान और हिमेश के बीच काफी दूरियां भी बढ़ गयी। हिमेश का पहला एल्बम 'आप का सुरूर' जब आया था, तब सबके मुंह में गाने की ही धुन सुनाई देती थी।