नहीं रही दिग्गज एक्ट्रेस: शोक में पूरा फिल्म जगत, जेम्स बॉन्ड ने किया ट्वीट
गेम ऑफ थ्रोन्स से मशहूर हुई एक्ट्रेस डायना रिग का कैंसर से निधन हो गया हैं। 82 वर्षीय ब्रिटिश एक्ट्रेस डायना को उनके कैंसर होने का पता कुछ महीनो पहले ही चला।
गेम ऑफ थ्रोन्स से मशहूर हुई एक्ट्रेस डायना रिग का कैंसर से निधन हो गया हैं। 82 वर्षीय ब्रिटिश एक्ट्रेस डायना को उनके कैंसर होने का पता कुछ महीनो पहले ही चला।
बेटी ने दी जानकारी
डायना की बेटी Rachael Stirling ने इस बात की जानकारी दि, जिस्मने उन्होंने लिखा कि मेरी प्यारी मां आज सुबह, घर पर, परिवार के सामने हमेशा के लिए शांति की नींद सो गईं। Rachael Stirling ने कहा कि मार्च में पता चला कि उन्हें कैंसर है। उन्होंने अपने आखिरी महीने बेहद खुशी के साथ बिताए। उन्होंने हंसते, खिलखिलाते अपने असाधारण जीवन को मुस्कुराते हुए बिताया। इसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं उन्हें कितना याद करूंगी।
ये भी पढ़ेंः रिया ‘राजनीति क्वीन’: चुनाव का नया मुद्दा, पश्चिम बंगाल तक ले पहुंची कांग्रेस
डायना रिग का करियर
आपको बता दें, एक्ट्रेस डायना रिग एवेंजर्स में गुप्त एजेंट एम्मा पील के के रोल में नज़र आई थी जो 1960 के दशक की एक स्टाइल आइकन बनीं। उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स में हाउस टाइरेल मैट्रीक के मालिक ओलेना टाइरेल की भूमिका निभाई थी। ओलेना टाइरेल, जिसका नाम द क्वीन ऑफ थ्रोन्स था, उसे प्रशंसकों द्वारा उनकी त्वरित बुद्धि के लिए सराहा गया था।
डायना रिग का बचपन
ये बात बेहद कम ही लोगों को पता होगी कि डायना रिग का जन्म यूके में हुआ था। उनके पिता बीकानेर के महाराजा के साथ बतौर रेलवे इंजीनियर काम करते थे। वह 8 साल की उम्र तक भारत में रहीं फिर इंग्लैंड लौट गई थीं।
ये भी पढ़ेंः रिया ‘राजनीति क्वीन’: चुनाव का नया मुद्दा, पश्चिम बंगाल तक ले पहुंची कांग्रेस
जेम्स बॉन्ड ने जतारा शोख
डायना के यू अचानक निधन से दुःख जताते हुए हॉलीवुड एक्टर जेम्स बॉन्ड ने ट्वीट किया। बांड ने ट्वीट कर लिखा डेम डायना रिग के निधन के बारे में सुनकर मै बहुत दुखी हैं, महान मंच और स्क्रीन अभिनेत्री, जो बॉन्ड प्रशंसकों द्वारा ट्रेसी डी विसेन्ज़ो के रूप में ऑन हर मेजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस में उनके यादगार प्रदर्शन के लिए बहुत प्यारी थी, जेम्स बॉन्ड से शादी करने वाली एकमात्र महिला । "
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।