‘हेरा फेरी 3’ को लेकर उत्साहित हूं : सुनील शेट्टी

अभिनेता ने कहा कि उन्हें पहले वाली ‘हेरा फेरी’ पसंद आई थी लेकिन दूसरी में उन्हें कुछ खास मजा नहीं आया था। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें शेट्टी के साथ परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।;

Update:2019-05-21 16:23 IST

मुम्बई: अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी3’ को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिस पर साल के अंत में काम शुरू किया जाएगा।

ये भी देंखे:निंदिया ना आए सारी सारी रात? नींद में बाधा, इन 6 कारणों में छिपा है

शेट्टी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ प्रियदर्शन से तीसरे पार्ट को लेकर बातचीत जारी है। इस पर साल के अंत में काम शुरू किया जा सकता है। इस पर काफी विचार-विमर्श किया जा रहा है। मैं काफी उत्साहित हूं।’’

अभिनेता ने कहा कि उन्हें पहले वाली ‘हेरा फेरी’ पसंद आई थी लेकिन दूसरी में उन्हें कुछ खास मजा नहीं आया था।

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें शेट्टी के साथ परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।

ये भी देंखे:आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्लेटर को विमान से उतारा

इसके बाद तीनों एकबार फिर 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ में नजर आए, जिसका निर्देशन नीरज वोरा ने किया था।

शेट्टी आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आए थे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News