'मोहिनी' बन सबका मन मोह रहीं हैं जैकलीन, वीडियो देख उड़े सबके होश

Update:2018-03-19 17:37 IST

मुंबई| फिल्म 'बागी 2' के निमार्ताओं ने 25 सेकंड के टीजर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब फिल्म का गीत 'एक दो तीन' रिलीज कर दिया है।

निमार्ताओं ने 1980 के दशक के जादू को फिर से बिखेरने के लिए माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गीत 'एक दो तीन' को अपने अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है जिसमे जैकलीन फर्नाडिज अपने हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।

गाने में जैकलीन के हॉट अंदाज ने इस गाने को साल का चार्टबस्टर गीत बना दिया है।

ओरिजनल गाने को सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था, वहीं गाने के रीमेक वर्जन को गणेश आचार्य और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है। 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

Full View

फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Similar News