Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन के पिता का वीडियो वायरल, बेटे के बारे में कह दी बड़ी बात

Vivian Dsena Father Video Viral: विवियन डिसेना के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने बेटे के बारे में दर्शकों से वोट की अपील करते दिखाई दे रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-19 12:29 IST

Vivian Dsena Father Video Viral

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, जी हां! दर्शकों के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच भी फिनाले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिनाले की सारी तैयारियां हो चुकीं हैं, बस कुछ घंटे बाद से फिनाले शुरू होगा, फिनाले एपिसोड में दर्शकों के लिए बहुत कुछ खास सरप्राइज़ भी होने वाला है। वहीं इसी बीच विवियन डिसेना के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने बेटे के बारे में दर्शकों से वोट की अपील करते दिखाई दे रहें हैं।

विवियन डिसेना के पिता का वीडियो वायरल (Vivian Dsena Father Video Viral)

बिग बॉस 18 फेम विवियन डिसेना अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखते हैं, जी हां! वे इतने महीनों तक बिग बॉस में भी थे, लेकिन कभी भी अपने पिता या फिर अपने बीवी बच्चों का जिक्र नहीं किया, सिर्फ कभी कधार अपनी बच्चियों का जिक्र कर दिया करते थे, वहीं अब फिनाले से पहले विवियन डिसेना के पिता का वीडियो सामन आया है, जिसमें वे अपने बेटे विवियन की बधाई देते हुए, उनके लिए वोट की अपील कर रहें हैं।

विवियन के पिता वीडियो में कह रहें हैं, "हाय बेटा! टॉप 5 में पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत बहुत बधाई हो। मुझे पता है कि तुम हमेशा से ही नंबर वन रहे हो, तुमने मुझे हमेशा गर्वित किया है, तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।" विवियन डिसेना के पिता का वीडियो वायरल हो गया है और यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (Bigg Boss 18 Fame Vivian Dsena Father)

विवियन डिसेना के पिता फिनाले से पहले पहली बार लोगों के सामने आए हैं, उन्हें देख यूजर्स का कहना है कि अब समझ में आया कि विवियन की स्मार्टनेस कहा से आई है। विवियन की गुड लुकिंग के पीछे किसका हाथ है। वहीं कुछ फैंस तो वहां भी कमेंट कर विवियन के लिए वोट मांग रहें हैं।

Tags:    

Similar News