Uorfi Javed पहुंचीं शिव मंदिर, भड़के मुस्लिम फैंस, कहा- गुनाह की सजा मिलेगी

Uorfi Javed Visit Shiv Mandir: उर्फी जावेद मंदिर गईं हुईं थीं, उन्हें मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस का पारा हाई हो गया है, वे उनकी जमकर क्लास लगा रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-19 13:35 IST

Uorfi Javed Visit Shiv Mandir

Uorfi Javed Visit Shiv Mandir: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं, जी हां! वैसे उर्फी जावेद खबरों में अपने आउटफिट की वजह से बनीं रहतीं हैं, वे ऐसे-ऐसे अतरंगी आउटफिट पहनती हैं कि हर कोई उनकी आलोचना करने लग जाता है, वहीं अब इसी बीच उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनपर मुस्लिम फैंस भड़क उठे हैं। दरअसल उर्फी जावेद मंदिर गईं हुईं थीं, उन्हें मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस का पारा हाई हो गया है, वे उनकी जमकर क्लास लगा रहें हैं।

उर्फी जावेद पहुंचीं मंदिर

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद वैसे तो अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से यूजर्स के निशाने पर रहतीं हैं, लेकिन अब उर्फी जावेद मंदिर जाने की वजह से मुस्लिम फैंस के निशाने पर आ चुकीं हैं। जी हां! दरअसल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे दिखे यूजर्स उन्हे बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

Full View

उर्फी जावेद की ये तस्वीरें शिव मंदिर की है। उर्फी जावेद मुस्लिम हैं, लेकिन फिर भी वे मंदिर जाती रहतीं हैं, और अब फिर वे मंदिर पहुंचीं, जहां कि उन्होंने 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहीं हैं, उर्फी जावेद की इसी तस्वीर को देख उनके मुस्लिम फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है, जबकि हिंदू फैंस उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन

उर्फी जावेद को मंदिर जाना भरी पड़ गया है, एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "मुस्लिम की एक भी आदत इसके अंदर नहीं है, इससे अच्छा ये मुस्लिम नहीं होती।" दूसरे ने उर्फी से इंप्रेस होकर लिखा, "इस पोस्ट के बाद मैंने उर्फी को फॉलो करना शुरू कर दिया।" तीसरे ने लिखा, "अल्लाह पाक इसको हिदायत दे, अपना मजहब भूल गई है।" चौथे ने लिखा, "अल्लाह इस गुनाह को माफ नहीं करेगा।" इसी तरह तमाम यूजर्स Uorfi Javed को ट्रोल कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News