Kangana Ranaut on Pathaan: पठान पर कंगना रनौत ने कर दी ऐसी बात, नेटिज़ेंस बोले 'भक्तो की मां है ये'

Kangana Ranaut on Pathaan: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाहरुख़ खान की पठान पर कुछ ऐसा कहा है कि हर कोई अब उन्ही की चर्चा करता दिख रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्या कहा कंगना ने।;

Update:2023-01-26 13:38 IST

Kangana Ranaut on Pathaan (Image Credit-Social Media)

Kangana Ranaut on Pathaan: एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी समय के बाद ट्विटर पर वापस आईं हैं और प्रतिबंध हटते ही उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में विवादित बयान देना शुरू कर दिया है। ये इत्तेफाक ही था कि जिस दिन शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म पठान रिलीज़ हुई उसी दिन कंगना पर से ट्विटर ने अपना प्रतिबन्ध हटा दिया और ऐसे में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है कि हर कोई अब उन्ही की चर्चा करता दिख रहा है। वहीँ कई यूजर इस पर कंगना को ट्रोल करते भी नज़र आ रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर क्या कहा कंगना ने शाहरुख़ की फिल्म पठान पर।

शाहरुख़ खान की पठान पर बोलीं कंगना रनौत

पठान की रिलीज के दिन प्रतिबंध हटने के बाद ट्विटर पर वापसी करने वाली कंगना रनौत ने इंडस्ट्री पर भद्दा कटाक्ष किया और बॉलीवुड के लोगों को 'क्रूड' कहा। दरअसल एक्ट्रेस को अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के एक इवेंट में पहुंचीं थीं, जहाँ उनसे शाहरुख़ खान की पठान के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्म की दुनिया को ज़रूरत है। लेकिन नेटिज़ेंस कंगना के इस नए रूप को पचा नहीं पा रहे और वो एक्ट्रेस के दोहरे मानकों के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच, अन्य लोग कह रहे हैं कि अब कंगना के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और उन्हें अपनी बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के कारण शाहरुख खान की तारीफ करनी पड़ रही है और बॉलीवुड में बने रहने के लिए उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत होगी।

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म में चार साल बाद वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं। लोगों का मानना है कि सुपरस्टार का क्रेज वापस आ गया है और यह अनंत काल तक रहेगा। इंडस्ट्री में हर कोई SRK के पठान की जय-जयकार कर रहा है, एक यूजर ने कमेंट किया, 'कंगना कह रही हैं कि फिल्म अच्छी है। क्या ये सच है? वो तो पहले बायकॉट कह रही थीं।' एक अन्य यूजर ने कहा, "भक्तो की मां या बाप कंगना या अनुपम भी पठान देख रहे हैं अब भक्तो का क्या होगा।" एक और यूजर ने कंगना पर हंसते हुए कहा, 'औकात पर आ गए हैं सब'। अनुपम खेर ने भी पठान की जमकर तारीफ की।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनिया में पठान ने 54 करोड़ के आसपास की कमाई की है और ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। 

Tags:    

Similar News