Oscar 2023: दीपिका पादुकोण की फैन हुई सबसे पंगे लेने वाली कंगना रनौत, तारीफ में कहे दो शब्द

Kangana Ranaut: बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक और बेधड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं और यदि उसका कोई विरोध करता है तो उससे पंगा लेने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटती। ;

Update:2023-03-13 19:23 IST
Oscar 2023: दीपिका पादुकोण की फैन हुई सबसे पंगे लेने वाली कंगना रनौत, तारीफ में कहे दो शब्द
  • whatsapp icon
Kangana Ranaut: बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक और बेधड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं और यदि उसका कोई विरोध करता है तो उससे पंगा लेने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटती।
कंगना आए दिन कुछ न कुछ ऐसा ट्वीट करती हैं जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाती हैं। मालूम हो कि पंगा क्वीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों से दुश्मनी ले रखी है और मौका मिलते ही उन्हें अपने निशाने पर ले लेती हैं। हालांकि यदि उन्हें कोई फिल्म पसंद आती है या फिर किसी एक्टर द्वारा किया गया कोई काम उन्हें पसंद आता है तो वह खुलकर उसकी तारीफ करती हैं और हाल ही ऐसा ही कुछ हुआ है।

कंगना रनौत ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ

कंगना रनौत द्वारा हाल ही में किया गया एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। दरअसल अपने उस ट्वीट में कंगना ने दीपिका पादुकोण की भर भरकर तारीफ की है। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से कंगना ने दीपिका की तारीफ की। तो हम आपको बात दें कि दीपिका हाल में ऑस्कर 2023 का हिस्सा बनने अमेरिका के लिए रवाना हुईं थीं। ऑस्कर 2023 में दीपिका ने बतौर प्रेजेंटर शामिल होकर दुनिया को गर्वित कर दिया।
दीपिका के लुक से लेकर उन्होंने जिस तरह से ऑस्कर में अपने देश को प्रजेंट किया, वह सभी के दिल को छू गया। सोशल मीडिया पर सभी दीपिका की तारीफ कर रहें हैं, वहीं दीपिका के इस अंदाज की कंगना रनौत भी फैन हो गई और वह ट्विटर पर दीपिका की तारीफ किए बिना रह नहीं पाईं।

ट्वीट कर कही ये बात

कंगना ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए ऑस्कर में उनके द्वारा दिए गए स्पीच की एक क्लिप शेयर की और अपने ट्वीट में लिखा, "दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत लग रहीं हैं. पूरे देश को एक साथ लेकर वहां खड़े होना आसान नहीं है. देश की इमेज, रेप्युटेशन को अपने नाजुक कंधों पर उठाना और इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ बोलना. दीपिका इस बात की गवाह हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे बेस्ट हैं."

दीपिका ने RRR के गाने "नाटू नाटू" को किया प्रेजेंट

दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 में डायरेक्टर राजमौली की फिल्म "RRR" के गाने "नाटू नाटू" को प्रजेंट किया। अभिनेत्री ने जमकर इस गाने की तारीफ की, वहां उपस्थित सभी लोगों ने दीपिका की स्पीच सुन खूब तालियां बजाईं और हूटिंग की।

ब्लैक गाउन में दीपिका ने लूटी लाइमलाइट

दीपिका ऑस्कर में ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहने नजर आईं। वह इतनी प्यारी लग रहीं थीं कि उनकी दिलकश अदा पर कैसे कोई फिदा न होता। सोशल मीडिया और उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं और फैंस पागलों की तरह प्यार जता रहें हैं।

Tags:    

Similar News