TRENDING TAGS :
Oscar Awards 2023: नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, आंध्र सीएम ने कही ये बात
Oscar Awards 2023: नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर दोनों सिंगर्स को बधाई दी है।
Oscar Awards 2023: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए भारत को तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से दो में जीत मिली है। साल 2022 की ब्लॉक बस्टर फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने अवॉर्ड समारोह में धूम मचा दी है। उसे बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब मिला है। हालांकि, भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स अवॉर्ड हासिल करने के रेस से बाहर हो गई।
Also Read
नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर दोनों सिंगर्स को बधाई दी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के राजनेताओं ने भी नाटू-नाटू को मिले अवॉर्ड के लिए खुशी जाहिर की और आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजमौली को बधाई दिया। तो आइए एक नजर ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से भारत के लिए आई खुशखबरी पर किसने क्या कहा उस पर डालते हैं।
पीएम मोदी नाटू-नाटू की सफलता को बताया असाधारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर के गीतकार सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने ट्वीट कर लिखा, असाधारण ! 'नातू नातु' की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम.एम. कीरावनी, गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई।
Also Read
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
अपने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिले अवॉर्ड के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
Congratulations to @EarthSpectrum, @guneetm and the entire team of ‘The Elephant Whisperers’ for this honour. Their work wonderfully highlights the importance of sustainable development and living in harmony with nature. #Oscars https://t.co/S3J9TbJ0OP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
आंध्र सीएम बोले, आज गर्व महसूस कर रहा हूं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने गाना ‘नाटू-नाटू’ को मिले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए पूरी आरआरआर की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं एक तेलुगु गीत पर गर्व से भर गया हूं, जो इतनी खूबसूरती से हमारी लोक विरासत का जश्न मनाता है, जिसे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उचित पहचान दी जा रही है।
The #Telugu flag is flying higher!
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) March 13, 2023
I’m filled with pride on a Telugu song, that so beautifully celebrates our folk heritage, being given its due recognition internationally today. @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and @mmkeeravaani have truly redefined excellence! 1/2 https://t.co/jp75mpiZHv
अपने एक अन्य ट्वीट में जगन ने कहा कि दुनियाभऱ में रहने वाले तेलुगू भाषी और भारतीय आज गर्व महसूस कर रहे हैं।
Congratulations to @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan, @mmkeeravaani, @boselyricist, #PremRakshit, @kaalabhairava7, @Rahulsipligunj and the entire team of @RRRMovie.
Thank you for making me, crores of Telugu people across the world and all Indians incredibly proud! 2/2— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) March 13, 2023
वहीं, आध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार जीतकर इतिहास में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय सिनेमा के लिए शायद यह सबसे बेहतरीन पल है और तेलुगू लोगों के लिए इसे हासिल करना और भी खास है।
‘Naatu Naatu’ has sealed its place in history by winning the Academy Award for Best Original Song at the #Oscars. This is probably the finest moment for Indian Cinema and Telugus achieving it is even more special.(1/2) pic.twitter.com/BAKVLsPVxf
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 13, 2023
बता दें कि इससे पहले साल 2008 में एक भारतीय गीत ‘जय हो’ ने ऑस्कर का अवॉर्ड जीता था। हालांकि, यह गाना ब्रिटिश फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का था।