'मणिकर्णिका' से नाराज हुई करणी सेना, कंगना बोलीं- बर्बाद कर दूंगी
कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से करणी सेना नाराज हो गई है। सेना को लगता है कि फिल्म में लक्ष्मीबाई के एक ब्रिटिश ऑफिसर से संबंध को दिखाया गया है। करणी सेना का दावा है कि रानी को एक गाने पर नृत्य करते हुए दिखाया गया है, जो सभ्यता के खिलाफ है।
नई दिल्ली : कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से करणी सेना नाराज हो गई है। सेना को लगता है कि फिल्म में लक्ष्मीबाई के एक ब्रिटिश ऑफिसर से संबंध को दिखाया गया है। करणी सेना का दावा है कि रानी को एक गाने पर नृत्य करते हुए दिखाया गया है, जो सभ्यता के खिलाफ है।
आपको बता दें, करणी सेना वही संगठन है जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया था। पद्मावत को कई राज्यों ने इस लिए बैन कर दिया था क्योंकि इससे कानून व्यवस्था के बिगड़ने का अंदेशा था। अब 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के खिलाफ भी करणी सेना माहौल बना रही है।
ये भी देखें : ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज के लिए तैयार कंगना
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने कहा, हमने बार-बार देखा है कि फिल्म निर्माता किसी उद्देश्य के साथ फिल्म में कुछ दृश्यों को दिखाने के लिए स्वतंत्रता लेने की कोशिश करते हैं। ऐसी बकवास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, मणिकर्णिका भी ऐसे ही अंजाम भुगतेगी। हमने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि वो हमें रिलीज से पहले फिल्म दिखाएं। वो हमें बिना दिखाए फिल्म रिलीज करते हैं तो हम थिएटर में तोड़-फोड़ करेंगे।
ये भी देखें : ‘मणिकर्णिका’ टीजर रिलीज,सुनाई दी बिग बी की जोश भरी आवाज
इसके बाद कंगना रनौत ने कहा, 'चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को प्रमाणित किया है। हमें सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिला है। इस बारे में हमने करणी सेना को भी जानकारी दी है, लेकिन वे मुझे परेशान कर रहे हैं। अगर वे नहीं रुकते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को नष्ट कर दूंगी।'
गौरतलब है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है वहीं प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने फिल्म में ऐसे किसी भी अफेयर की खबरों को खारिज किया और कहा, "फिल्म में ऐसा कोई भी मामला नहीं दिखाया गया है।