kapil Sharma: अपने बुरे दौर को याद कर इमोशनल हुए कपिल शर्मा, बताया मुश्किल समय में किसने की मदद
kapil Sharma: हाल ही में, एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बुरे दौर को याद किया और बताया कि वह अपने इस बुरे वक्त से कैसे बाहर निकले थे। आइए आपको बताते हैं।
kapil Sharma: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लग हुए हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि इससे पहले साल 2017 में जब उनकी फिल्म 'फिरंगी' फ्लॉप हुई थी, तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था और वह उनका सबसे बुरा दौर था।
कपिल शर्मा ने किया अपने बुरे दौर का खुलासा
कपिल शर्मा ने बताया कि जब उनकी ये फिल्म फ्लॉप हुई थी, तो उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' भी बंद हो गया था और वह उस समय शराब, डिप्रेशन और एंजॉइटी से जूझ रहे थे, लेकिन यह उनकी मौजूदा पत्नी और उस समय की गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ थीं, जिन्होंने उन्हें उनके बुरे दौर से बचाने में उनकी मदद की थी। आइए आपको बताते हैं कपिल ने आगे और क्या-क्या कहा है।
कपिल शर्मा के बुरे दौर में पत्नी गिन्नी ने की थी मदद
दरअसल, 'बॉलीवुड बबल' संग एक खास बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि जब मीडिया ने उनकी शराब की लत के बारे में लिखा, तो उनकी मां पर क्या प्रभाव पड़ा। कॉमेडियन ने कहा, "जब आप चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, तो वे बदतर हो जाते हैं, क्योंकि आप शांत नहीं हो पाते, इसलिए ऐसे समय में आप रुकें और प्रतीक्षा करें। मैंने भी यही किया। हो सकता है मैंने ऐसा न किया हो, लेकिन गिन्नी मुंबई आ गई थीं।''
Also Read
शादी से पहले गिन्नी आ गई थीं कपिल के पास
कपिल शर्मा ने बताया, “उनका गौना शादी से एक साल पहले ही हो गया था। उन्होंने जो साहस दिखाया वह बड़ा है। वह एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन हमारे परिवारों में शादी से पहले एक लड़की का एक लड़के के साथ रहना बहुत बड़ी बात है, लेकिन गिन्नी ने मेरे लिए सबको साइड रख दिया और वह मेरे पास आ गई। गिन्नी ने मुझसे कहा 'मैं चाहती हूं कि तू सही हो जा। मुझे परवाह नहीं है कि हम शादी करेंगे या नहीं, तुम ठीक हो जाओ और फिर मैं वापस चली जाऊंगी।' मैं अगर आज ठीक हूं। उस बुरे दौर से बाहर हूं तो सिर्फ गिन्नी की वजह से। उनका बहुत बड़ा हाथ था, मुझे बाहर निकालने में।''
कपिल शर्मा ने बुरे समय से ली सीख
हालांकि, अपने इस बुरे दौर से कपिल ने बहुत कुछ सीखा भी, उनमें से एक यह था कि लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या कहते हैं, इस पर वह अब ज्यादा ध्यान न देना बंद कर चुके थे। उन्होंने कहा, “जब से मैं लौटा हूं, बहुत सी चीजें हैं जो मुझे प्रभावित करना बंद कर चुकी थी। लोग मेरे बारे में सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं ठीक हूं, मेरी फैमिली ठीक है, मेरी मां ठीक है..बस। मैं केवल यही चाहता हूं।''
खैर, अब कपिल शर्मा एक बार फिर अपने करियर के शिखर पर हैं। उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' सफलतापूर्वक चल रहा है और उनकी नई फिल्म 'ज्विगाटो' को पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल, कॉमेडियन के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं : )