वाह करीना! इनके कपड़े का रेट सुनकर आप भी यही कहेंगे
करीना कपूर वैसे तो अपने स्टाइलिश लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और करीना अपने लुक्स से हमेशा फैशन गोल्स देते हुए नजर आती हैं।;
मुम्बई: करीना कपूर वैसे तो अपने स्टाइलिश लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और करीना अपने लुक्स से हमेशा फैशन गोल्स देते हुए नजर आती हैं। हाल ही में करीना ने ‘डांस इंडिया डांस’ के मंच पर एक ऐसी ड्रेस पहने नजर आईं, जो चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें: तैमूर को एक्टर नहीं बल्कि कुछ और बनाना चाहती हैं करीना कपूर
दरअसल, करीना ‘डांस इंडिया डांस’ के सीजन 7 को जज कर रही हैं और हर एपिसोड में वो अलग लुक में नजर आती हैं। इस बार करीना ने डार्क ब्यू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी नजर आईं। जिसमें करीना बेहद ही खूबसुरत लग रही हैं।
मगर, करीना के इस लुक के अलावा इस ड्रेस में एक और खास बात है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है और वो है इस ड्रेस का प्राइज।
जी हां, करीना जो ड्रेस सेट पर पहनकर पहुंची अगर आप उसका प्राइज जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे। करीना की इस ड्रेस की कीमत 1,65,238 रुपये हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे तैमूर और पति को लंदन छोड़ अचानक भारत लौट आईं करीना कपूर, ये है बड़ी वजह
फिलहाल करीना अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर बिजी चल रही हैं। करीना अक्षय के साथ ‘गुड न्यूज’, इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’, करन जौहर के फिल्म ‘तख्त’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं।