Kartik Aryan ने Sreeleela संग कंफर्म किया रिश्ता, कहा- तू मेरी जिंदगी है
Kartik Aryan-Sreeleela Photo: कार्तिक आर्यन का एक पोस्ट सामने आया है, जिसे देख चर्चा होने लग गई है कि कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है, आइए दिखाते हैं।;
Kartik Aryan-Sreeleela Photo
Kartik Aryan-Sreeleela Photo: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अभिनेत्री श्रीलीला संग मोस्ट चर्चित फिल्म पर काम कर रहें हैं, हालांकि अब तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्म ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन अभिनेत्री श्रीलीला संग काम कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर इनके डेटिंग की अफवाहें भी उड़ रहीं हैं, जी हां! पिछले काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरे फैली हैं कि कार्तिक आर्यन अब अभिनेत्री श्रीलीला को डेट कर रहें हैं, वहीं अब कार्तिक आर्यन का एक पोस्ट सामने आया है, जिसे देख चर्चा होने लग गई है कि कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है, आइए दिखाते हैं।
कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला संग कंफर्म किया रिश्ता
कार्तिक आर्यन और श्री लीला की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की जा रही है, वहीं अब इसी बीच कार्तिक आर्यन ने श्री लीला संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिससे फैंस समझ बैठे हैं कि कार्तिक आर्यन ने श्री लीला संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है।
कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो दोनों खेतों के बीचों बीच बैठकर चाय की चुस्की ले रहें हैं । कार्तिक बड़े ही प्यार से श्री लीला को देख रहें हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "तू मेरी जिंदगी है।" वहीं कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट में भी तू मेरी जिंदगी है गाना लगाया हुआ है। कार्तिक आर्यन का ये पोस्ट वायरल हो गया है और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। जहां कुछ फैंस इनके रिलेशनशिप के बारे में कमेंट कर रहें हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ये फिल्म की शूटिंग की BTS तस्वीरें हैं।
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कार्तिक और श्री लीला की इस तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना कर दिया है। जी हां! फैंस इनकी केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर पा रहें हैं। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहें हैं, फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।