Arti Singh Pregnant: आरती सिंह हैं प्रेग्नेंट, भाई कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट
Arti Singh Pregnant: आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने एक इवेंट में ऐसा कुछ बोल दिया है, जिसके बाद से ही चर्चा होने लग गई है कि आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं|;
Arti Singh Is Pregnant
Arti Singh Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा आरती सिंह अपनी शादी शुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहीं हैं, उन्होंने पिछले साल अप्रैल महीने में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग धूमधाम से शादी रचाई थी। आरती सिंह और दीपक की शादी को एक साल होने वाला है और अब वहीं लगता है कि आरती सिंह अपने फैंस को बहुत ही जल्द गुड न्यूज देने वालीं हैं, जी हां! आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने एक इवेंट में ऐसा कुछ बोल दिया है, जिसके बाद से ही चर्चा होने लग गई है कि आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं, आइए बताते हैं कि आखिरकार कृष्णा अभिषेक ने ऐसा क्या कहा है।
मां बनने वालीं हैं आरती सिंह (Arti Singh Is Pregnant)
अभिनेत्री आरती सिंह अपनी शादी शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं, वे अपने पति दीपक के साथ अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर करतीं रहतीं हैं। आरती सिंह हाल ही में अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ एक इवेंट में नजर आईं, दोनों मीडिया के सामने जमकर पोज दे रहे थे कि तभी अचानक कृष्णा अभिषेक ने ऐसा कुछ कहा कि आरती सिंह भी हैरान रह गईं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक बहन आरती सिंह से कह रहें हैं कि अब हमको न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है। इसके साथ वे अपने हाथ से इशारा करते भी नजर आ रहें हैं। कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया, एंजॉय करो और हमको न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है। कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तो आरती सिंह की बधाई भी देने लग गए हैं, कुछ तो सच मान बैठे हैं कि आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं। वहीं वीडियो में आरती सिंह शांत नजर आ रहीं हैं, उन्होंने कृष्णा अभिषेक की इस बात पर कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया।
पिछले साल आरती सिंह ने रचाई थी शादी (Arti Singh And Deepak Wedding)
आरती सिंह ने पिछले साल 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग धूमधाम से शादी रचाई थी, सिर्फ कुछ हफ्तों बाद यह कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने वाला है आरती सिंह और दीपक की शादी में इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे, शादी की तस्वीरें कई महीनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं, आरती सिंह का वेडिंग लुक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। वहीं अब यदि कृष्णा अभिषेक द्वारा दिया गया हिंट सही होता है तो आरती सिंह और दीपक चौहान के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आएगा।