कैटरीना कैफ के बहन को इसमें मिला बड़ा ब्रेक, सलमान ने जाहिर की खुशी

Update: 2017-12-30 05:03 GMT

मुंबई: कैटरीना कैफ की बहन इसाबेला जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं। पिछले कुछ समय से कैटरीना अपनी बहन इसाबेल को बॉलीवुड में लाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। कैटरीना अपनी बहन इसाबेल की पहली फिल्म बनाने के लिए कई निर्देशकों से बात कर रही हैं।लेकिन वह फिल्म में नहीं, बल्कि भारत में पॉपुलर ब्रांड लक्मे का नया चेहरा बनने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें...इस सिंगर के सॉन्ग को लोगों ने किया पसंद,अब विदेशों के चैनलों पर रिलीज की तैयारी

Full View

हालांकि खुद कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर हिस्सा हैं और अब इसाबेला इस ब्रांड का नया चेहरा हैं। इसकी जानकारी सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। सलमान ने लिखा कि वह इसाबेला को लक्मे का न्यू फेस चुने जाने पर बहुत खुश हैं इसाबेला इससे पहले 2014 में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं मगर वह वक्त शायद उनका नहीं था।

Full View

Tags:    

Similar News