Khatron Ke Khiladi 15: अभिनेता परम सिंह छोड़ देंगे गुम है किसी के प्यार में शो, सामने आई बड़ी वजह
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List: चर्चा हो रही है कि परम सिंह गुम है किसी के प्यार में शो को छोड़ सकते हैं, आइए बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है।;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin fame Param Singh
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता परम सिंह इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नजर आ रहें हैं। परम सिंह इस शो में नील का किरदार निभा रहें हैं, नील जिसे तेजू से पहली नजर में प्यार हो गया है, हालांकि वो अपनी फिलिंग को छिपा कर रखा है, क्योंकि उसे लगता है कि तेजू किसी और से प्यार करती है। नील का किरदार डॉक्टर का है, जो बेहद ही सिंपल और साफ दिल का है, लेकिन वहीं अब चर्चा हो रही है कि परम सिंह गुम है किसी के प्यार में शो को छोड़ सकते हैं, आइए बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है।
परम सिंह छोड़ देंगे गुम है किसी के प्यार में (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)
परम सिंह जो गुम है किसी के प्यार में शो में डॉक्टर नील का किरदार निभा रहें हैं, उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रहीं हैं कि वे बहुत ही जल्द इस शो को अलविदा कह सकते हैं, फैंस के बीच इस बात की चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि परम सिंह ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि - मैं बिग बॉस तो नहीं करूंगा, क्योंकि मैं बिग बॉस के फॉर्मेट के हिसाब से कंटेंट नहीं दे पाऊंगा, लेकिन खतरों के खिलाड़ी की बात करूं तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा, यदि मुझे खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिलता है तो जरूर करूंगा।"
परम सिंह की बात से तो साफ है कि यदि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स शो ऑफर करते हैं तो वे इस शो को जरूर करेंगे। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 15 की कास्टिंग चल रही है, ऐसे में अब यदि मेकर्स परम सिंह को ऑफर देते हैं तो क्या पता परम सिंह खतरों के खिलाड़ी के लिए हां कर दे। यदि ऐसा होगा तो उन्हें गुम है किसी के प्यार में शो को अलविदा कहना पड़ेगा। फिलहाल अभी फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है। वहीं बताते चलें कि खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अब तक दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, गुलकी जोशी, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा और एल्विश यादव जैसे नामचिन्ह लोगों को अप्रोच किया गया है।