Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगी बिग बॉस 16 की ये खिलाड़ी

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 की चर्चा तेजी से हो रही है, जी हां! खतरों के खिलाड़ी के दर्शक बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहें हैं|;

Update:2025-03-02 10:24 IST

Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: खतरों के खिलाड़ी 15 की चर्चा तेजी से हो रही है, जी हां! खतरों के खिलाड़ी के दर्शक बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहें हैं, खबरों की मानें तो इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का नया सीजन मई या जून महीने में शुरू होगा। शो की शुरुआत में अभी समय है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी से ही सुर्खियां बटोरने में जुट चुके हैं, आए दिन सोशल मीडिया पर नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहें हैं, जो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं अब फिर एक नए नाम को लेकर बज बन चुका है, चलिए बताते हैं कि वह नाम किसका है।

खतरों के खिलाड़ी 15 कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants)

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो खतरों के खिलाड़ी 15 की तगड़ी ऑडियंस है, यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसकी चर्चा शो शुरू होने के महीनों पहले ही होने लग जाती है। जी हां! वहीं अब फिर नया सीजन शुरू होने वाला है और कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर बज बनना शुरू हो गया। बता दें कि अब तक कई पॉपुलर पर्सनैलिटी के नाम सामने आ चुके हैं, और उनके फैंस उन्हें खतरों से खेलते देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित भी हैं, अब फिर एक नया नाम सामने आया है, दरअसल हम बात कर रहें हैं मशहूर डांसर गोरी नागोरी की। खबर है कि गोरी नागोरी खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकतीं हैं।


गोरी नागोरी बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकीं हैं, हालांकि वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं थीं, इसके पहले ही उनका Eviction हो गया था। बता दें कि गोरी नागोरी अपने डांस के लिए बहुत मशहूर हैं, उन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है। अपने डांस से जनता का दिल जीत चुकीं गोरी नागोरी अब खतरों के खिलाड़ी 15 में स्टंट करते नजर आएंगी। खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स ने उन्हें ऑफर तो दिया है, लेकिन क्या वे इस ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी या मना कर देंगी, इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

ये एक्टर्स बनेंगे खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)

गोरी नागोरी से पहले मेकर्स कई जाने माने एक्टर्स को ऑफर दे चुके हैं, जिसमें अविनाश मिश्रा, ओरी, ईशा सिंह, चुम दरांग, रजत दलाल, सिद्धार्थ निगम, एल्विश यादव, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, गुलकी जोशी, कृषाल आहूजा, दिग्विजय राठी का नाम शामिल है।

Tags:    

Similar News