Khatron Ke Khiladi 15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम रिवील, जानें यहां
Khatron Ke Khiladi 15: चलिए बताते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 15 का पहला कंफर्म खिलाड़ी कौन है।;
Khatron Ke Khiladi 15
Khatron Ke Khiladi 15 Confirm Contestant: कलर्स चैनल पर बहुत ही जल्द शुरू होने जा रहे स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन यानी कि खतरों के खिलाड़ी 15 की खूब चर्चा हो रही है, जी हां! सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए एक्टर्स के नाम सामने आ रहें हैं, जिन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया जा रहा है, वहीं अब एक नाम पर पक्की मुहर लग चुकी है, यकीनन पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सुन दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है, चलिए बताते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 15 का पहला कंफर्म खिलाड़ी कौन है।
खतरों के खिलाड़ी का फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)
खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई या जून में ये शो कलर्स चैनल पर दस्तक दे सकता है, हालांकि अब तक मेकर्स द्वारा कुछ भी हिंट नहीं दिया गया है। इन सबके बीच खतरों के खिलाड़ी 15 के पहले कंफर्म खिलाड़ी का नाम भी रिवील हो चुका है, जी हां! लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, Orry खतरों के खिलाड़ी 15 के पहले कंफर्म खिलाड़ी हैं।
Orry का नाम खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए कंफर्म बताया जा रहा है, बताते चलें कि Orry बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि Orry बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में नजर नहीं आए थे, बल्कि वे गेस्ट बनकर बिग बॉस में गए थे, दर्शकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया था, वहीं अब Orry रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे, उन्हें इस शो में देखना यकीनन बेहद मजेदार होगा। वहीं Orry के साथ ही अब तक इस शो के लिए कई और एक्टर्स को अप्रोच किया जा चुका है, जैसे कि सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, गुलकी जोशी और कृषाल आहूजा।