Krrish 4 का निर्देशन करेंगे Hrithik Roshan, जानिए इस बार कौन निभाएगा कृष का किरदार
Krrish 4 Update: भारत के पहले सुपरहिरो कृष के चौथी किस्त का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी जाने फिल्म से जुड़ी अपडेट;
Hrithik Roshan Direct Krrish 4 Movie (Image Credit- Social Media)
Krrish 4 Update: भारतीय सिनेमा के पहले बॉलीवुड के सुपरहीरो के तौर पर यदि किसी को जाना जाता है तो वो Krrish है, जिसमें ऋतिक रोशन अहम भूमिका में नजर आएं थे। कृष फ्रैंचाइजी की अबतक तीन किस्ते आ चुकी हैं और अब जाकर चौथी किस्त आ रही है। Krrish 4 को जैसे ही सिद्धार्थ आनंद ने छोड़ा वैसे ही खबरें आने लगी की अब Krrish 4 नहीं बनेगी। लेकिन बाद में राकेश रोशन ने इसको क्लियर कर दिया कि Krrish 4 जरूर आएगी। तो वहीं अब जाकर कृष 4 के प्रोड्यूसर पर अपडेट आया है।
कृष 4 को प्रोड्यूस करेंगे आदित्य चोपड़ा (Krrish 4 Producer Aditya Chopra)-
पिकंविला की एक रिपोर्ट के अनुसार Krrish 4 का निर्माण राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर करेंगे। ो वहीं Hrithik Roshan फिल्म में एक्टर और निर्देशक दोनों की भूमिकाओं को निभाएंगे। भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी जिसकी शुरूआत 2003 में कोई मिल गया से हुई थी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरो शोरो से चल रहा है। क्योंकि फिल्म 2026 की शुरूआत में फ्लोर पर ले आने का लक्ष्य है।
राकेश रोशन ने कहा है कि-मैं Krrish 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी अपने बेटे को सौप रहा हूँ। Hrithik Roshan जिन्होंने मेरे साथ इसकी शुरूआत से ही इस फ्रैंचाइजी को जिया, सांस ली और इसके बाारे में सपने देखे। ऋतिक रोशन के पास अगले दशकों तक दर्शकों के साथ कृष की यात्रा को आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी विजन है। मुझे इससे ज्यादा गर्व की अनुभूति नहीं हो सकती कि वह एक ऐसी फिल्म के लिए निर्देशक की टोपी पहने हुए हैं जिसका मतलब एक परिवार के रूप में हमारे लिए दुनिया है। कृष ने दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन किया है। और Hrithik Roshan अब इस सुपरहीरो गाथा के अगले अध्यायों का खुलाास करेंगे और इतने साल पहले मेरे द्वारा बनाए गए विजन को और अधिक ऊचाइयों तक ले जाएंगे।