Madgaon Express Box Office Collection: मुन्ना भईया व कुणाल खेमू की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फ्लॉप
Madgaon Express Box Office Collection: प्रतीक गाँधी, दिव्येंदु व अविनाश तिवारी की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है, जानिए;
Madgaon Express Movie Collection: मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express Movie) एक हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है जिसमें प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही जैसे कलाकार हैं, जबकि इसका निर्देशन कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने किया है। मडगांव एक्सप्रेस के लिए जिन अन्य लोकप्रिय अभिनेताओं को चुना गया, वे हैं उपेन्द्र लिमये, छाया कदम और रेमो डिसूजा है। ये फिल्म उन दोस्तो की कहानी को दर्शाता है, जो बचपन से ही गोवा जाने का सपना देखते है और किसी ना किसी वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है। फिल्म में आपको भर-भरकर कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म का हर एक सीन आपको जमकर हसाँएगा। इस फिल्म के जरिए कुणाल खेमू निर्देशन की दुनिया में एंट्री कर रहे है। चलिए आज हम आपको बताते है कि फिल्म मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express Movie Collection Day 1) दर्शको को कितनी पसंद आई। और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाई है फिल्म
मडगांव एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन (Madgaon Express Box Office Collection Day 1)-
यदि हम मडंगाव एक्सप्रेस (Madgaon Express Movie Collection) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में दर्शको ने कुछ खास रूचि तो नहीं दिखाई है। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से दर्शको ने पसंद किया है। उसे देखते हुए यहीं कहा जा रा रहा था की है कि ये फिल्म उन दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में कामयाब साबित होगी जिनको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं। लेकिन जितनी फिल्म से उम्मीद थी निर्माताओं को उस उम्मीद पर फिल्म खारी नहीं उतर पाई है और पहले दिन फिल्म को काफी धीमी शुरुआत मिली। यह फिल्म अपने पहले दिन 1.63 करोड़ (Madgaon Express Movie Collection Day 1) का ओपनिंग कर पाई है।