Manisha Rani Net Worth: बिग बॉस से चमकी मनीषा की किस्मत, जाने नेटवर्थ
Manisha Rani Net Worth In Rupees: बिग बॉस के बाद मनीषा रानी की चमकी किस्मत बन गई है, करोड़ो की मालकिन, जानिए मनीषा रानी की कुल नेटवर्थ कितनी है.;
Manisha Rani Net Worth In Hindi: मनीषा रानी (Manisha Rani) इस समय टीवी इंस्ड्रसी का एक जाना-माना नाम बन चुकी है। मनीषा रानी (Manisha Rani)जब बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss Ott 2) का हिस्सा बनी थी। उस समय मनीषा रानी की इनकम काफी कम थी। लेकिन जैसे ही मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी में कदम रखा उनको लगातार रियलटी शो मिलने लगे। जिसमें से झलक दिखला सीजन 11 भी है, जिसकी मनीषा रानी विनर रह चुकी है। मनीषा रानी ने बिग बॉस और झलक दिखला जा करने के बाद कई सारे म्यूजिक एलबम में भी काम किया। जिसने मनीषा रानी की नेटवर्थ को कुछ दिनों में ही बढ़ाकर करोड़ो में कर दिया है। इसके साथ ही मनीषा रानी ने हालहि में बिहार में एक जमीनी खरीदी है। चलिए जानते है मनीषा रानी की Bigg Boss के बाद कुल नेटवर्थ के बारे में
मनीषा रानी कुल संपत्ति (Manisha Rani Net Worth In Hindi)-
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) के पहले जहाँ Manisha Rani को ऑटो रिक्शा में ट्रैवल करते हुए देखा जाता था। तो वहीं बिग बॉस के बाद मनीषा रानी (Manisha Rani) ने एक शानदार काली मर्सिडीज (Manisha Rani Car Collection) खरीदी है। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। तो वहीं मनीषा रानी ने मुंबई में खुद का एक घर (Manisha Rani House) भी खरीदा है। अब खबरे आ रही है कि मनीषा रानी ने बिहार में जमीन खरीदा है। तो वहीं मनीषा रानी की कुल संपत्ति 1 करोड़ रूपये (Manisha Rani Net Worth In Rupees) तक बताई जाती है। मनीषा रानी (Manisha Rani) ने झलक दिखला जा सीजन 11 की ट्रॉफी जीती थी। जिसके साथ उनको 30 लाख रूपए प्राइज मनी और अब्बू धाबी की ट्रीप भी मिली थी।
मनीषा रानी इनकम (Manisha Rani Income)-
मनीषा रानी (Manisha Rani) की इनकम का सोर्स सोशल मीडिया, एडवरटाइजमेंट, रियलटी शो, म्यूजिक वीडियोज व टीवी शो है। जिनसे मनीषा रानी महीने का 4 से 5 लाख रूपए अर्न करती है। तो वहीं मनीषा रानी की सलाना इनकम की बात करे तो मनीषा रानी की सलाना इनकम 50 लाख (Manisha Rani Income In Rupees) के करीब बताई जाती है। तो वहीं मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी के लिए 15 से 20 लाख (Manisha Rani Bigg Boss OTT Fees) तक चार्ज किया था।
मनीषा रानी सोशल मीडिया फॉलोअर्स (Manisha Rani Social Media Followers)-
मनीषा रानी के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोईंग है। इंस्टाग्राम पर @manisharani002 (Manisha Rani Instagram) मिलियन फॉलोअर्स हैं। तो वहीं मनीषा रानी के यूट्यूब चैनल @ManishaRaniComedy (Manisha Rani You tube) पर 3.41 फॉलोअर्स है।